हमीरपुर: हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग द्वारा 23 सितंबर को उपचुनाव कराए जाने के ऐलान के बाद जिले का पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया है. आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी सातों थाने के प्रभारियों को दे दिए हैं.
जिले में आचार संहिता लागू-
चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराए जाने का ऐलान किया है. पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरे जिले में असलहा जमा कराए जाने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. इसके अलावा आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद कराए जाने की कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है.
चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है. उपचुनाव हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर होना है लेकिन आचार संहिता पूरे जिले में लागू है.इसके तहत सभी चौराहों इत्यादि पर लगी बैनर व होर्डिंगों को 48 घंटे के भीतर हटाए जाने का कार्य शुरू किया जा चुका है.
-हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक