ETV Bharat / state

हमीरपुर: महोबा जा रहे सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया - hamirpur latest news

यूपी के हमीरपुर जिले से महोबा जा रहे सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि सपाई महोबा जिले के बहुचर्चित गोलीकांड में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी के परिजनों को सांत्वना देने जा रहे थे. वहीं इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

पुलिस की हिरासत में सपाई
पुलिस की हिरासत में सपाई
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:52 PM IST

हमीरपुरः महोबा जिले के बहुचर्चित गोलीकांड में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने जा रहे समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बस स्टैंड पर रोक लिया. पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद सपा जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र मिश्रा सहित तमाम सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

वरिष्ठ सपा नेता जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि महोबा में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने करवा दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इंद्रमणि त्रिपाठी के परिवार को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 700 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है. यादव व अन्य जातियों पर भी कहर बरप रहा है.

जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों की नुमाइंदगी करने वाले चेहरों को चुन-चुनकर योगी सरकार ठिकाने लगाने का काम कर रही है. इतना ही नहीं अन्याय के खिलाफ विपक्ष अगर शांतिपूर्ण ढंग से आवाज उठाना भी चाहता है तो उसकी आवाज को कुचलने का काम योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है.

जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है. संकट की घड़ी कोरोना काल में भी योगी सरकार घोटालों पर घोटाला करती रही.

हमीरपुरः महोबा जिले के बहुचर्चित गोलीकांड में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने जा रहे समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बस स्टैंड पर रोक लिया. पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद सपा जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र मिश्रा सहित तमाम सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

वरिष्ठ सपा नेता जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि महोबा में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने करवा दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इंद्रमणि त्रिपाठी के परिवार को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 700 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है. यादव व अन्य जातियों पर भी कहर बरप रहा है.

जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों की नुमाइंदगी करने वाले चेहरों को चुन-चुनकर योगी सरकार ठिकाने लगाने का काम कर रही है. इतना ही नहीं अन्याय के खिलाफ विपक्ष अगर शांतिपूर्ण ढंग से आवाज उठाना भी चाहता है तो उसकी आवाज को कुचलने का काम योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है.

जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है. संकट की घड़ी कोरोना काल में भी योगी सरकार घोटालों पर घोटाला करती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.