हमीरपुर: कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, वहीं डीआईजी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
पुलिस ने बताया पूरा मामला
- आरोपी बिस्तर पर सो रही बच्ची को उसके घर से उठाकर कब्रिस्तान ले गए थे.
- कब्रिस्तान में आरोपियों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी.
- घटना को गांव के ही पप्पू खान और बीरू ने मिलकर अंजाम दिया था.
- घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पांच टीमों का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे.
- टीम ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर पप्पू को हिरासत में ले लिया था, जबकि बीरू पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
'पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है, अरोपी ने बताया कि उसने और उसके साथी बीरू ने पहले एक साथ शराब पी और खुले में सो रही छात्रा को उठाकर कब्रिस्तान ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बच्ची किसी को बता न दें इसके डर से दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी'.
- अनिल कुमार राय, डीआईजी