ETV Bharat / state

पीएनबी का सहायक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, खेलता था ऑनलाइन सट्टा - hamirpur pnb branch manager arrested

यूपी के हमीरपुर में ऑनलाइन सट्टा खेलने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है.

हमीरपुर में पीएनबी का सहायक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार.
हमीरपुर में पीएनबी का सहायक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:06 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय के जेल तालाब स्थित पंजाब नेशनल बैंक में तैनात सहायक शाखा प्रबंधक ऑनलाइन सट्टा खेलने का लती था. यह बात गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के बाद सामने आई. सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ बैंक मैनेजर की तहरीर पर गबन का मुकदमा 30 मई को दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी. घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिमांड में उसने ऑनलाइन सट्टा खेलने की बात कबूल की. इसके बाद सहायक शाखा प्रबंधक को फिर से जेल भेज दिया गया.

मुख्यालय के जेल तालाब स्थित पीएनबी में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरा सुभाष बाजार मोहल्ला निवासी मो. आमिर ने अपनी लिमिट से अधिक 38 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए थे. जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस ने सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ गबन का मुकदमा पंजीकृत करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी. घटना के तीसरे दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर जेल भेज दिया गया था, लेकिन मामले में एक नया मोड जब पुलिस के सामने आया तो कोतवाली पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया.

कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सहायक शाखा प्रबंधक ऑनलाइन सट्टा व जुआं भी खेलता था. बड़े-बड़े शहरों में इसका नेटवर्क भी है. इसके चलते उसे 12 जून को रिमांड पर लेकर पुलिस ने कई अहम जानकारियां जुटाईं और रुपये कहां भेजे गए इसकी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही विस्तृत खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें- एक्सिस बैंक से 50 लाख की चोरी में 35 लाख रुपये बरामद, आरोपी अभी भी फरार

हमीरपुर: जिला मुख्यालय के जेल तालाब स्थित पंजाब नेशनल बैंक में तैनात सहायक शाखा प्रबंधक ऑनलाइन सट्टा खेलने का लती था. यह बात गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के बाद सामने आई. सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ बैंक मैनेजर की तहरीर पर गबन का मुकदमा 30 मई को दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी. घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिमांड में उसने ऑनलाइन सट्टा खेलने की बात कबूल की. इसके बाद सहायक शाखा प्रबंधक को फिर से जेल भेज दिया गया.

मुख्यालय के जेल तालाब स्थित पीएनबी में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत सदर कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरा सुभाष बाजार मोहल्ला निवासी मो. आमिर ने अपनी लिमिट से अधिक 38 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए थे. जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस ने सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ गबन का मुकदमा पंजीकृत करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी. घटना के तीसरे दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर जेल भेज दिया गया था, लेकिन मामले में एक नया मोड जब पुलिस के सामने आया तो कोतवाली पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया.

कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सहायक शाखा प्रबंधक ऑनलाइन सट्टा व जुआं भी खेलता था. बड़े-बड़े शहरों में इसका नेटवर्क भी है. इसके चलते उसे 12 जून को रिमांड पर लेकर पुलिस ने कई अहम जानकारियां जुटाईं और रुपये कहां भेजे गए इसकी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही विस्तृत खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें- एक्सिस बैंक से 50 लाख की चोरी में 35 लाख रुपये बरामद, आरोपी अभी भी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.