ETV Bharat / state

डंपर और पिकअप में हुई भिडंत, एक की मौत

हमीरपुर जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना चिकासी थाना क्षेत्र की है.

पिकअप और डंपर की भीषण टक्कर
पिकअप और डंपर की भीषण टक्कर
author img

By

Published : May 26, 2022, 9:46 PM IST

हमीरपुर : जिले के चिकासी थाना क्षेत्र में राठउरई मार्ग पर चुरहा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में पिकप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिकप में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला.

दुर्घटना में मृत व्यक्ति जालौन जिले के कोंच कस्बे का रहने वाला था. मृतक कोंच कस्बे के कांशीराम कालोनी में रहता था, उसका नाम निक्की है. गुरूवार की दोपहर निक्की पिकप लेकर उरई से राठ जा रहा था. रास्ते में चुरहा गांव के पास राठ की ओर से आ रहे डंपर में पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी, कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए.

घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. थाना चिकासी के प्रभारी इंचार्ज हेमंत मिश्रा ने बताया है कि मृतक के जेब में पड़े कागजात से उसकी पहचान हुई है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

इसे पढ़ें- टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा की अनदेखी पर पूर्व सिलेक्टर्स ने उठाए सवाल

हमीरपुर : जिले के चिकासी थाना क्षेत्र में राठउरई मार्ग पर चुरहा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में पिकप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिकप में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला.

दुर्घटना में मृत व्यक्ति जालौन जिले के कोंच कस्बे का रहने वाला था. मृतक कोंच कस्बे के कांशीराम कालोनी में रहता था, उसका नाम निक्की है. गुरूवार की दोपहर निक्की पिकप लेकर उरई से राठ जा रहा था. रास्ते में चुरहा गांव के पास राठ की ओर से आ रहे डंपर में पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी, कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए.

घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. थाना चिकासी के प्रभारी इंचार्ज हेमंत मिश्रा ने बताया है कि मृतक के जेब में पड़े कागजात से उसकी पहचान हुई है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

इसे पढ़ें- टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा की अनदेखी पर पूर्व सिलेक्टर्स ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.