ETV Bharat / state

हमीरपुर: ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या - old farmer killed

यूपी के हमीरपुर में सोमवार की रात ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

lockdown in hamirpur
कुरारा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या.
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:05 PM IST

हमीरपुर: खेतों की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या दी गई. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है.

lockdown in hamirpur
घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

घटना कुरारा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव की है. सिपाही लाल पुत्र राजाराम अपने खेतों की रखवाली के लिए सोमवार रात ट्यूबवेल की छत पर सो रहे थे. जब सुबह वृद्ध घर नहीं पहुंचा तो परिजन ट्यूबवेल पर उन्हें देखने पहुंचे. जहां पर वृद्ध का गर्दन कटा शव मिला. इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने डायल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया.

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस की छानबीन जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

हमीरपुर: खेतों की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या दी गई. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है.

lockdown in hamirpur
घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

घटना कुरारा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव की है. सिपाही लाल पुत्र राजाराम अपने खेतों की रखवाली के लिए सोमवार रात ट्यूबवेल की छत पर सो रहे थे. जब सुबह वृद्ध घर नहीं पहुंचा तो परिजन ट्यूबवेल पर उन्हें देखने पहुंचे. जहां पर वृद्ध का गर्दन कटा शव मिला. इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने डायल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया.

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस की छानबीन जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.