हमीरपुर: जिले में कानून व्यवस्था और अपराध की समीक्षा के लिए जनता के साथ आईजी यातायात व नोडल अधिकारी दीपक रतन ने बैठक की. शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ने बुधवार को जनता से संवाद करने के लिए मेरापुर गांव पहुंचे. जनता से संवाद करते हुए उन्होंने पुलिसिया कार्यशैली और यूपी 100 की सेवाओं के बारे में पूछा तो जनता ने एक सुर में पुलिस की तारीफ की.
समीक्षा करने आए नोडल अधिकारी यह सुनकर गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा के लिए पुलिस को हमेशा तत्पर रहना चाहिए और उन्हें खुशी है कि पुलिस इस कार्य को अच्छे से कर रही है.
पुलिस की हुई जमकर तारीफ
- जनपद में नोडल अधिकारी दीपक रतन जनता से बातचीत करने पहुंचे.
- नोडल अधिकारी ने गांव वासियों के बीच कायम आपसी सौहार्द की तारीफ की.
- अपराध की आधी से ज्यादा घटनाएं आपसी भाईचारे से रोकी जा सकती हैं.
- उन्होंने कहा कि मेरापुर गांव इसका एक जीता जागता उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर में चार टांगों वाला राजू बना 'गांव का लाडला'
- नोडल अधिकारी ने गांव वासियों से बातचीत करते हुए पुलिस गश्त के बारे में जानकारी ली.
- किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर पुलिस के रवैये के बारे में भी अधिकारी ने जनता से पूछा.
आईजी ने जनता को मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि पुलिस के व्यवहार को लेकर कोई समस्या होने पर किसी भी समय फोन पर बता सकते हैं, जिसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा. इससे पहले नोडल अधिकारी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन पहुंचकर दस्तावेजों की जांच भी की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.