ETV Bharat / state

हमीरपुर : एनएच 34 पर लगा भारी जाम, लोग हुए हलकान - हमीरपुर

हमीरपुर से कानपुर की ओर जाने वाले एनएच 34 हाईवे पर भारी जाम लग गया. जाम कानपुर के पास ट्रकों की टक्कर होने के बाद लगा और देखते-देखते हमीरपुर तक पहुंच गया. जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

hamirpur
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:05 PM IST

हमीरपुर : एनएच 34 पर शुक्रवार रात लगा जाम शनिवार तक भी नहीं खुल सका. जाम के कारण लोग परेशान हुए. कानपुर से लगा यह जाम जिला मुख्यालय से होते हुए भरुआ सुमेरपुर तक पहुंच गया. जाम के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.

जाम में फंसे लोग.


हाईवे पर लगे जाम के कारण स्कूली बच्चों समेत मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. हाईवे पर जाम के कारण हजारों ट्रक और बसें घंटों जहां की तहां खड़ी रहीं. एएलएस एंबुलेंस चालक मनीष ने बताया कि भरुवा सुमेरपुर में आयोजित एक साइकिल रैली में जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा एंबुलेंस की तैनाती की गई है. इसके लिए वह भरुआ सुमेरपुर जा रहे हैं, लेकिन भारी जाम के चलते वह घंटों से रास्ते में फंसे हुए हैं.

undefined

वहीं इंगोहटा निवासी राम नारायण प्रजापति कहते हैं कि जाम के चलते वह जिला मुख्यालय नहीं पहुंच सके और थक हारकर अपने घर वापस जा रहे हैं. एनएच 34 पर हजारों की तादाद में गिट्टी और मौरंग लदे ट्रक चलते हैं. ट्रैफिक लोड ज्यादा और हाईवे सकरा होने के कारण जाम लगना आम बात है. जानकार बताते हैं कि कानपुर क्षेत्र में हुई ट्रकों की भिड़ंत के कारण जाम लगा है. जाम देखते ही देखते 50 किमी से अधिक बढ़ता चला गया और इसकी चपेट में हमीरपुर भी आ गया.

हमीरपुर : एनएच 34 पर शुक्रवार रात लगा जाम शनिवार तक भी नहीं खुल सका. जाम के कारण लोग परेशान हुए. कानपुर से लगा यह जाम जिला मुख्यालय से होते हुए भरुआ सुमेरपुर तक पहुंच गया. जाम के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.

जाम में फंसे लोग.


हाईवे पर लगे जाम के कारण स्कूली बच्चों समेत मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. हाईवे पर जाम के कारण हजारों ट्रक और बसें घंटों जहां की तहां खड़ी रहीं. एएलएस एंबुलेंस चालक मनीष ने बताया कि भरुवा सुमेरपुर में आयोजित एक साइकिल रैली में जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा एंबुलेंस की तैनाती की गई है. इसके लिए वह भरुआ सुमेरपुर जा रहे हैं, लेकिन भारी जाम के चलते वह घंटों से रास्ते में फंसे हुए हैं.

undefined

वहीं इंगोहटा निवासी राम नारायण प्रजापति कहते हैं कि जाम के चलते वह जिला मुख्यालय नहीं पहुंच सके और थक हारकर अपने घर वापस जा रहे हैं. एनएच 34 पर हजारों की तादाद में गिट्टी और मौरंग लदे ट्रक चलते हैं. ट्रैफिक लोड ज्यादा और हाईवे सकरा होने के कारण जाम लगना आम बात है. जानकार बताते हैं कि कानपुर क्षेत्र में हुई ट्रकों की भिड़ंत के कारण जाम लगा है. जाम देखते ही देखते 50 किमी से अधिक बढ़ता चला गया और इसकी चपेट में हमीरपुर भी आ गया.

Intro: एनएच 34 पर लगे भारी जाम से कराह उठे लोग

हमीरपुर। औद्योगिक नगरी कानपुर को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले एनएच 34 पर देर रात से लगे भी भीषण जाम के चलते शनिवार को लोग कराह उठे। कानपुर से लगा यह जाम जिला मुख्यालय से होते हुए भरुआ सुमेरपुर तक पहुंच गया, जिसके चलते आम जनमानस को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हाईवे पर लगे जाम के कारण स्कूली बच्चों समेत मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। हाईवे पर जाम के कारण हजारों ट्रक व बसें घंटों से जहां की तहां खड़ी हैं।


Body:एएलएस एंबुलेंस चालक मनीष कहते हैं कि भरुवा सुमेरपुर में आयोजित एक साइकिल रैली में जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा एंबुलेंस की तैनाती की गई है। जिसके लिए वह भरुआ सुमेरपुर जा रहे हैं, लेकिन भारी जाम के चलते वह घंटों से रास्ते में फंसे हुए हैं। वहीं इंगोहटा निवासी राम नारायण प्रजापति कहते हैं कि जाम के चलते वे जिला मुख्यालय नहीं पहुंच सके। थक हारकर अपने घर वापस जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 3 घंटे से जाम से जूझ रहे थे लेकिन हाईवे पर लगे भारी जाम के चलते उन्हें वापस अपने घर की तरफ लौटना ज्यादा मुनासिब लगा।


Conclusion:बताते चलें कि एनएच 34 पर हजारों की तादाद में गिट्टी और मौरंग लदे ट्रक चलते हैं। ट्रैफिक लोड ज्यादा होने और हाइवे सकरा होने के कारण इस हाईवे पर जाम लगना आम बात है। जानकार बताते हैं कि कानपुर क्षेत्र में हुई तो ट्रकों की भिड़ंत के कारण लगा जाम देखते ही देखते 50 किमी से अधिक बढ़ता चला गया और इसकी चपेट में हमीरपुर भी आ गया।
________________________________________________

नोट : पहली बाइट एंबुलेंस चालक मनीष की है व दूसरी बाइट ग्रामीण राम नारायण प्रजापति की है।

विजुअल एलयू द्वारा भेजे गए हैं।
फाइल नेम: up_hamirpur_02MAR2019_higway_jaam
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.