ETV Bharat / state

हमीरपुर में नवजात को झाड़ियों में फेंक गई मां - girl found in hamirpur

हमीरपुर के एक गांव में नवजात(girl found in hamirpur) बच्ची खेत में पड़ी मिली. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है, उपचार के बाद बच्ची का स्वस्थ है.

etv bharat
हमीरपुर
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:37 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके के नवैनी गांव में रविवार सुबह एक नवजात बच्ची घायल अवस्था में खेत में पड़ी (Newborn girl found in Navani village ) मिली. नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि कलयुगी मां ने बच्ची को पैदा होने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया(newborn baby found in bushes ) है.

जानकारी देती महिला

दरअसल, रविवार की सुबह नवैनी गांव निवासी इन्द्रकुमारी अपने खेतों पर गई थी, जहां उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई. जब पास जा कर देखा तो झाड़ियों में नवजात बच्ची घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. इन्द्रकुमारी ने बच्ची को उठाकर गांव लेकर आ गई, जहां देखते देखते लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के बाद बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. नवजात को झाड़ियों में फेंकने से उसके शरीर में कांटे लग गए, इससे वह चोटिल हो गई थी. घटना को लेकर क्षेत्रवासी कलयुगी मां को कोसते नजर आए. वहीं, इस सूचना के बाद कई परिवारों ने बच्ची की परवरिश के लिये हाथ आगे बढाएं हैं.

फिलहाल पुलिस ने बच्ची को महिला पुलिसकर्मी संरक्षण में सीडब्ल्यूसी हमीरपुर भेज दिया है. थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ राजेश कुमार ने बताया कि नवजात की सूचना मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवजात लड़की एक दिन की बताई जा रही है. वह स्वस्थ है, बच्ची को सीडब्ल्यू भेजा गया है. तीन लोगों नवजात को गोद लेना चाहते हैं. इनमें से जो भी बच्ची के लिए सबसे उपयुक्त(योग्य) होगा, उसे ही बच्ची को गोद दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:नवजात को अस्पताल से उठा ले गए कुत्ता, नोचकर मार डाला

यह भी पढ़ें:गन्ने के खेत में मिला नवजात शिशु, ग्रामीणों की सजगता से बची जान

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके के नवैनी गांव में रविवार सुबह एक नवजात बच्ची घायल अवस्था में खेत में पड़ी (Newborn girl found in Navani village ) मिली. नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि कलयुगी मां ने बच्ची को पैदा होने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया(newborn baby found in bushes ) है.

जानकारी देती महिला

दरअसल, रविवार की सुबह नवैनी गांव निवासी इन्द्रकुमारी अपने खेतों पर गई थी, जहां उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई. जब पास जा कर देखा तो झाड़ियों में नवजात बच्ची घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. इन्द्रकुमारी ने बच्ची को उठाकर गांव लेकर आ गई, जहां देखते देखते लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के बाद बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. नवजात को झाड़ियों में फेंकने से उसके शरीर में कांटे लग गए, इससे वह चोटिल हो गई थी. घटना को लेकर क्षेत्रवासी कलयुगी मां को कोसते नजर आए. वहीं, इस सूचना के बाद कई परिवारों ने बच्ची की परवरिश के लिये हाथ आगे बढाएं हैं.

फिलहाल पुलिस ने बच्ची को महिला पुलिसकर्मी संरक्षण में सीडब्ल्यूसी हमीरपुर भेज दिया है. थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ राजेश कुमार ने बताया कि नवजात की सूचना मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवजात लड़की एक दिन की बताई जा रही है. वह स्वस्थ है, बच्ची को सीडब्ल्यू भेजा गया है. तीन लोगों नवजात को गोद लेना चाहते हैं. इनमें से जो भी बच्ची के लिए सबसे उपयुक्त(योग्य) होगा, उसे ही बच्ची को गोद दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:नवजात को अस्पताल से उठा ले गए कुत्ता, नोचकर मार डाला

यह भी पढ़ें:गन्ने के खेत में मिला नवजात शिशु, ग्रामीणों की सजगता से बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.