हमीरपुर: ईवीएम से चुनाव कराए जाने के बाद अब चुनाव आयोग मतदान प्रक्रिया को और हाईटेक बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में जिला सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में देश में पहली बार 5 बूथों पर क्यूआर कोड पर्ची से मतदान कराए जाने की तैयारी की गई है.
वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पहल पर हो रहे उपचुनाव में पहली बार पायलट स्टडी के तहत पांच बूथों पर क्यूआर कोड की विशेष मतदाता पर्चियां से मतदान कराया जाना है. उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में बूथ संख्या 91, 99, 128, 129 और 189 पर क्यूआर कोड वाली पर्चियों के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.
क्यूआर कोड पर्चियों से मतदान कराए जाने के लिए चयनित किए गए बूथों पर बीएलओ और एक अन्य मतदान कार्मिक के पास प्री-कोटेड डिवाइस होगी, जिसके माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मतदाता की सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.
इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद जांच कर सकते हैं प्रभावित, भेजा जाए तिहाड़ जेल: कांग्रेस
चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई यह डिवाइस बिना इंटरनेट के कार्य करती है. इसके माध्यम से मतदाताओं को मत प्रतिशत की रियल टाइम जानकारी और अपने बूथ पर अब तक कुल पड़े वोटों की जानकारी भी एक ऐप के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त हो सकेगी. इसके अलावा मतदाता सूची में मतदाता का नाम ढूंढने में लगने वाला समय भी बच सकेगा.