हमीरपुर: राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश के चलते लबालब हुए बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण इन दिनों बेतवा और यमुना नदी उफान पर है. जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया.
नदियों के उफान से NDRF सतर्क
- बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण इन दिनों बेतवा और यमुना नदी उफान पर हैं.
- नदियों के उफान पर होने से प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.
- किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए NDRF की टीम ने सतर्क है.
- कोटा बांध से यमुना नदी में साढ़े आठ लाख क्यूसेक छोड़ा गया.
- बेतवा नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया.
- रविवार को NDRF की टीम ने निचले इलाकों का दौरा किया.
- यमुना में छोड़ा गया ज्यादातर पानी निकल चुका है कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
- यमुना में शनिवार को 20 सेंटीमीटर प्रति घंटा की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन अब यह बढ़ोतरी 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गई है.
- यमुना नदी का मौजूदा जलस्तर 103.45 मीटर है जबकि खतरे का निशान 103.632 मीटर है.