हमीरपुर: 'चौकीदार चोर है' को लेकर शुरू हुई सियासत सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. भले ही सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी ने इसके लिए माफी मांगी हो, इसके बावजूद कांग्रेस के नेता इस नारे का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दरअसल, बुधवार को हमीरपुर के राठ कस्बे में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा आयोजित की गई. इसमें प्रियंका गांधी से पहले जनता को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के नेता व बिजनौर से लोकसभा प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर 'चौकीदार चोर है' का नारा बुलंद किया.
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश को तबाह करके रख दिया. भाजपा सरकार जिस नोटबंदी को ऐतिहासिक फैसला बताती है, उसी नोटबंदी के दौरान नोट बदलने के लिए लाइन में खड़े 160 लोगों की जान दिल का दौरा पड़ने से चली गई. इतनी भारी तादाद में हुई मौतों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. चौकीदार ही चोर है. भाजपा सरकार किसानों का हितैषी होने का ढोंग रचती है. सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान गरीब किसानों की कमर टूट गई है.
आगे उन्होंने कहा कि कर्जा माफी के नाम पर भी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. सत्ता में आने के लिए किसानों से बड़े-बड़े वादे करना और फिर सत्ता में आने के बाद किसानों को भूल जाना, यही भाजपा का असली चरित्र है.