ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-किसानों के साथ किया छलावा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हमीरपुर में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने आय दोगुनी करने के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया है. यदि किसानों को लाभ होता तो आज वे प्रदर्शन न कर रहे होते. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया, जिसका खामियाजा उसे शिक्षक एमएलसी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

sp state president naresh uttam patel targeted bjp
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:45 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार शाम आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों का जीवन नहीं सुधरने दिया. सपा सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों के लिए लागू किए गए मानदेय को भी बंद करा दिया गया. जिसके कारण शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया.

sp state president naresh uttam patel targeted bjp
सपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.

'सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढ़े तीन लाख वित्तविहीन शिक्षकों के लिए दो अरब रुपये देकर उनका जीवन सुधारने का काम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार आते ही इस मानदेय को बंद कर दिया गया. इससे शिक्षक वर्ग काफी नाराज है, जिसका खामियाजा सरकार को शिक्षक एमएलसी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

'किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर छलावा'
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर भी छलावा किया. यदि किसानों को लाभ होता तो आज किसान प्रदर्शन न कर रहा होता. अपना हक मांगने वाले अन्नदाताओं के ऊपर लाठियां बरसाईं जा रही हैं और पानी की बौछार की जा रही है. किसान हित की बात करने वाली भाजपा सरकार किसानों के हित पर कुठाराघात करने पर जुटी हुई है.

'बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नहीं है कोई ठोस रणनीति'
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारों को आज तक रोजगार देने के लिए कोई ठोस रणनीति नही बनाई गई. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है. आए दिन दुष्कर्म, हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं. इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, डॉ.मनोज प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार शाम आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों का जीवन नहीं सुधरने दिया. सपा सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों के लिए लागू किए गए मानदेय को भी बंद करा दिया गया. जिसके कारण शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया.

sp state president naresh uttam patel targeted bjp
सपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.

'सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढ़े तीन लाख वित्तविहीन शिक्षकों के लिए दो अरब रुपये देकर उनका जीवन सुधारने का काम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार आते ही इस मानदेय को बंद कर दिया गया. इससे शिक्षक वर्ग काफी नाराज है, जिसका खामियाजा सरकार को शिक्षक एमएलसी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

'किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर छलावा'
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर भी छलावा किया. यदि किसानों को लाभ होता तो आज किसान प्रदर्शन न कर रहा होता. अपना हक मांगने वाले अन्नदाताओं के ऊपर लाठियां बरसाईं जा रही हैं और पानी की बौछार की जा रही है. किसान हित की बात करने वाली भाजपा सरकार किसानों के हित पर कुठाराघात करने पर जुटी हुई है.

'बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नहीं है कोई ठोस रणनीति'
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारों को आज तक रोजगार देने के लिए कोई ठोस रणनीति नही बनाई गई. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है. आए दिन दुष्कर्म, हत्या व लूट की घटनाएं हो रही हैं. इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, डॉ.मनोज प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.