ETV Bharat / state

बंटी-बबली जैसी हरकतें कर रहे हैं राहुल और प्रियंका - बाबूराम निषाद

यूपी में बसों को लेकर हो रही राजनीति पर योगी सरकार में राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में प्रसिद्धि के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बंटी-बबली जैसी हरकतें कर रहे हैं.

बाबूराम निषाद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की.
बाबूराम निषाद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की.
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:31 PM IST

हमीरपुर: प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए कांग्रेस की तरफ से भेजी गई बसों को लेकर गरमाई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच बुधवार को योगी सरकार में राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. बाबूराम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी प्रसिद्धि पाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बंटी-बबली जैसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने कहा कि महामारी से एकजुट होकर लड़ने की बजाय कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इससे पहले प्रसिद्धि पाने के लिए मजदूरों को अपनी गाड़ी में बिठा कर उन्हें घर छोड़ने का रोल प्ले किया था. अब प्रियंका गांधी वाड्रा प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए 1000 बसें भेजने का नाटक रच रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की ओर से बसों की जो सूची उपलब्ध कराई गई थी, प्रशासन की जांच में उनमें स्कूटी, एंबुलेंस, थ्री व्हीलर और मोटरसाइकिल के नंबर थे. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रसिद्धि पाने के लिए बंटी और बबली की तरह ओछी हरकत कर रहे हैं, लेकिन संकट की इस घड़ी में उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर: प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए कांग्रेस की तरफ से भेजी गई बसों को लेकर गरमाई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच बुधवार को योगी सरकार में राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. बाबूराम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी प्रसिद्धि पाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बंटी-बबली जैसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने कहा कि महामारी से एकजुट होकर लड़ने की बजाय कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इससे पहले प्रसिद्धि पाने के लिए मजदूरों को अपनी गाड़ी में बिठा कर उन्हें घर छोड़ने का रोल प्ले किया था. अब प्रियंका गांधी वाड्रा प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए 1000 बसें भेजने का नाटक रच रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की ओर से बसों की जो सूची उपलब्ध कराई गई थी, प्रशासन की जांच में उनमें स्कूटी, एंबुलेंस, थ्री व्हीलर और मोटरसाइकिल के नंबर थे. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रसिद्धि पाने के लिए बंटी और बबली की तरह ओछी हरकत कर रहे हैं, लेकिन संकट की इस घड़ी में उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.