हमीरपुर: कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में भयंकर तबाही मचा रखी है. यही वजह है कि वहां से भारी तादाद में यूपी के कामगार जान हथेली पर रखकर वापस लौटने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के बाद से रोज कमाने खाने वाले मजदूरों की हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उनके पास जिंदा रहने के लिए अपने घर वापस लौटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा.
हमीरपुर: महाराष्ट्र से घर लौटने को मजबूर यूपी के मजदूर
हमीरपुर जनपद के जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग इन दिनों महाराष्ट्र से लौटने वाले यूपी के कामगारों से पटा हुआ है. महाराष्ट्र में रहने वाले मजदूर लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी को मोहताज हो गए. यही कारण है कि भूखे प्यासे मजदूरों को इस समय सिर्फ अपना घर ही दिख रहा है.
ट्रकों में बैठकर घर जाते प्रवासी मजदूर
हमीरपुर: कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में भयंकर तबाही मचा रखी है. यही वजह है कि वहां से भारी तादाद में यूपी के कामगार जान हथेली पर रखकर वापस लौटने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के बाद से रोज कमाने खाने वाले मजदूरों की हालत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उनके पास जिंदा रहने के लिए अपने घर वापस लौटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा.