ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता के परिवार की 142 करोड़ की संपत्ति कुर्क - सपा नेता 142 करोड़ संपत्ति कुर्क

हमीरपुर में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. सपा नेता केशव बाबू शिवहरे (SP leader Keshav Babu Shivhare) के परिवार की करीब 142 करोड़ की संपत्ति कुर्क (Assets worth Rs 142 crore confiscated) की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 5:35 PM IST

हमीरपुर में पुलिस ने सपा नेता की 142 करोड़ की संपत्ति कुर्क की.

हमीरपुर : जिले गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को सपा नेता, बेटे और भाई की एक अरब 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली. तीनों पर नशे का कारोबार करने, डरा-धमकाकर जमीन हथियाने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे आरोप हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने तीनों की संपत्तयां चिह्नित करने के बात कुर्की की कार्रवाई की. बता दें कि तीनों आरोपी इस समय जेल में बंद हैं.

जबरन लिखवा ली थी जमीन

पुलिस के मुताबिक मौदहा निवासी सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे गैंग लीडर है. पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि अगस्त में केशव बाबू शिवहरे, उसके बेटे दीपक और भाई विष्णु शिवहरे के खिलाफ मौदहा कोतवाली में ओपी मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी कर जमीन दान में लेने का मुकदमा दर्ज किया गया था. ट्रस्ट का मालिक दीपक था. आरोप था कि जमीन मालिक के साथ मारपीट कर सादे कागज पर अंगूठे के निशान लगवा लिए गए. पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए.

पिता-पुत्र और भाई कई गंभीर अपराधों में शामिल

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि केशव बाबू शिवहरे, दीपक और विष्णु का एक गैंग है, जो नशे का कारोबार करता है. इसके साथ ही गरीब लोगों को डरा-धमकाकर जमीने हथियाने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में यह गैंग शामिल है. इसके बाद तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्तयों की तलाश की गई. ये संपत्तयां कैसे अर्जित की गईं, इसके साक्ष्य नहीं मिले. इन सभी को कुर्क कर लिया गया.

कुर्क की गई संपत्तियों में क्या-क्या है शामिल

जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें महोबा स्थित पांच क्रशर प्लांट, मौदहा के तीन इंटर और डिग्री कॉलेज, मौदहा में पांच, बांदा में चार और लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक मकान शामिल है. इसके साथ ही महोबा और मौदहा तहसील में व्यावसायिक और कृषि की करीब साढ़े तीन सौ बीघा जमीन, 42 व्यावसायिक और निजी वाहन तथा कई बैंकों में जमा 50 लाख रुपये कैश भी कुर्क किए गए. गैंगस्टर एक्ट में यह जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें : अजमेर जा रहे परिवार की कार झपकी लगने पर पलटी, एक की मौत सात घायल

यह भी पढ़ें : 12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल, शराब की गंध लगते ही बंद हो जाएगी गाड़ी, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

हमीरपुर में पुलिस ने सपा नेता की 142 करोड़ की संपत्ति कुर्क की.

हमीरपुर : जिले गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को सपा नेता, बेटे और भाई की एक अरब 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली. तीनों पर नशे का कारोबार करने, डरा-धमकाकर जमीन हथियाने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे आरोप हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने तीनों की संपत्तयां चिह्नित करने के बात कुर्की की कार्रवाई की. बता दें कि तीनों आरोपी इस समय जेल में बंद हैं.

जबरन लिखवा ली थी जमीन

पुलिस के मुताबिक मौदहा निवासी सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे गैंग लीडर है. पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि अगस्त में केशव बाबू शिवहरे, उसके बेटे दीपक और भाई विष्णु शिवहरे के खिलाफ मौदहा कोतवाली में ओपी मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी कर जमीन दान में लेने का मुकदमा दर्ज किया गया था. ट्रस्ट का मालिक दीपक था. आरोप था कि जमीन मालिक के साथ मारपीट कर सादे कागज पर अंगूठे के निशान लगवा लिए गए. पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए.

पिता-पुत्र और भाई कई गंभीर अपराधों में शामिल

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि केशव बाबू शिवहरे, दीपक और विष्णु का एक गैंग है, जो नशे का कारोबार करता है. इसके साथ ही गरीब लोगों को डरा-धमकाकर जमीने हथियाने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में यह गैंग शामिल है. इसके बाद तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्तयों की तलाश की गई. ये संपत्तयां कैसे अर्जित की गईं, इसके साक्ष्य नहीं मिले. इन सभी को कुर्क कर लिया गया.

कुर्क की गई संपत्तियों में क्या-क्या है शामिल

जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें महोबा स्थित पांच क्रशर प्लांट, मौदहा के तीन इंटर और डिग्री कॉलेज, मौदहा में पांच, बांदा में चार और लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक मकान शामिल है. इसके साथ ही महोबा और मौदहा तहसील में व्यावसायिक और कृषि की करीब साढ़े तीन सौ बीघा जमीन, 42 व्यावसायिक और निजी वाहन तथा कई बैंकों में जमा 50 लाख रुपये कैश भी कुर्क किए गए. गैंगस्टर एक्ट में यह जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें : अजमेर जा रहे परिवार की कार झपकी लगने पर पलटी, एक की मौत सात घायल

यह भी पढ़ें : 12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल, शराब की गंध लगते ही बंद हो जाएगी गाड़ी, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.