हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के फरसौलियाना मोहल्ले में फांसी के फंदे से प्रेमी युगल के शव लटके मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार रात दोनों के शव बंद कमरे में फांसी पर झूलते मिले. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रेमी युगल रिश्ते में मामा भांजी थे.
एक दिन पहले लिया था किराए पर कमरा
मध्य प्रदेश की छतरपुर गौरिहर थाना क्षेत्र के पलटा गांव निवासी 22 वर्षीय कामता नामदेव पुत्र सतीश हरण ने फरसौलियाना मोहल्ले में हरजू कुशवाहा के मकान में एक दिन पहले किराए पर कमरा लिया था. शुक्रवार सुबह से शाम तक कामता की कोई आहट न मिलने पर मकान मालिक ने खिड़की से झांका तो युवक-युवती फांसी पर लटके दिखाई दिए. दोनों के शव एक ही रस्सी से बने अलग-अलग फंदों से लटके थे. मकान मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर क्षेत्राधिकारी अखिलेश राजन, इंस्पेक्टर केके पांडे मौके पर पहुंचे और दरवाजे की कुंडी तोड़कर दोनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रिश्ते में थे मामा-भांजी
मृतक कामता के हमीरपुर रोड पर रहने वाले बड़े भाई राम किशोर ने बताया कि कामता साथ में रहकर ई-रिक्शा चलाता था. गुरुवार को ही वह अलग रहने आया था. युवती 18 वर्षीय राखी पुत्री बृजेंद्र नामदेव जनपद महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव की रहने वाली थी. दोनों में बीते दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि राखी उसकी बहन की देवरानी की बेटी थी. जिससे दोनों में मामा-भांजी का रिश्ता था. इसलिए परिजन दोनों के रिश्ते को लेकर राजी नहीं थे. इसी कारण दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाने का है. दोनों मृतकों की शिनाख्तत कर ली गई है. सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है.