हमीरपुर: जिले में निकाय चुनाव में भाजपा ने दो नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायत पर कब्जा किया है जबकि एक-एक नगर पालिका बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के पाले में गई है. यहां सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में निर्दलीय सदस्यों का बोलबाला रहा.
हमीरपुर सदर से भाजपा के कुलदीप निषाद ने हैट्रिक मारी है. यहां कुलदीप निषाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय संजय साहू को 4000 से अधिक वोट से पराजित किया है जबकि समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है.
मौदहा नगर पालिका में बहुजन समाज पार्टी के रज़ा मोहम्मद ने 12865 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के बाल्मीकि गोस्वामी को लगभग पांच हजार वोट से परास्त किया है. उन्हें 7908 मत मिले.
राठ नगर पालिका सीट से निवर्तमान चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया ने 13153 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज कराते हुए सीट पर कब्जा किया है. उन्होंने लगभग 2500 वोटों से समाजवादी पार्टी के दानिश को हराया है. सपा के दानिश को 10413 मत प्राप्त हुए है.
सुमेरपुर नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा
कुरारा सीट पर भाजपा की आशा रानी कबीर ने 1980 मत प्राप्त किए. उन्होंने ने जीत दर्ज की है. माया बाल्मीकि को 1850 मत प्राप्त हुए हैं.
सुमेरपुर नगर पंचायत से कांग्रेस के धीरेंद्र शिवहरे ने पछाड़कर 4698 मतों से चुनाव जीतकर कांग्रेस की सीट को बरकरार रखा है. निर्दलीय मैदान में उतरे व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 2767 मत मिले. यहां भाजपा, बसपा, सपा को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
गोहाण्ड की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता राजपूत को 2557 मत मिले जबकी उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा की प्रत्याशी कल्पना राजपूत को 1490 मत मिले. अनीता राजपूत ने 1039 मतों से जीत दर्ज कराई.
नगर पंचायत सरीला में भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार अनुरागी ने प्रहले चक्र की मतगणना से ही बढ़त बनाई जो की अन्त तक बरकरार रही और उन्होंने 2401 मत पाकर अपने निर्दलीय प्रतिद्वन्दी रमेश कुमार पासवान को 601 मतों से हरा कर जीत दर्ज की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश कुमार पासवान को 1800 मत प्राप्त हुए हैं.