हमीरपुरः कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं ने विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्मदिन मनाया. सभी नर्सिंग स्टाफ ने विश्व नर्स दिवस पर केक काटा और कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे जनमानस के प्रति अपने कर्त्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की शपथ ली.
![hamirpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ham-04-world-nurses-day-pkg-7203802_12052020171008_1205f_02252_18.jpg)
![hamirpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ham-04-world-nurses-day-pkg-7203802_12052020171008_1205f_02252_229.jpg)
विश्व नर्स दिवस के कार्यक्रम में पुरुष अस्पताल की सिस्टर कृष्ण कुमारी, शिवकुमारी, सावित्री, स्टाफ नर्स श्रद्धा राजपूत, डॉली खान, बीना, रीशू त्रिपाठी, कौशल सचान, ईशा खान, शुभम गुप्ता, ब्रजेश ओझा, रजनीश सचान आदि मौजूद रहे. महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.पीके सिंह, डॉ.आशा सचान, डॉ.पूनम सचान, डॉ.स्नेहा, स्टाफ नर्स विनीता सचान, राधा सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.