हमीरपुर: जिले के बिबार थाना में तैनात एक दारोगा का एक हजार रुपये की रिश्वत मांगने (Inspector asked for bribe) का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (audio viral on social media) हुआ है. जी हां दो मिनट 36 सेकेंड के इस ऑडियो में दारोगा कुलदीप नाम के शख्स को कोर्ट में पर्चा दाखिल करने के नाम पर खर्चा मांग रहा है. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर सीओ मौदहा को जांच सौंपी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिवांर थाना में दारोगा ओमप्रकाश की तैनाती है. ओमप्रकाश किसी मामले की जांच कर रहे हैं. इसके चलते उन्होंने वादी कुलदीप (Inspector Kuldeep asked for bribe) को कॉल कर खर्चा मांग. जिसकी बातचीत का ऑडिय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ सुना जा सकता है कि कैसे आरोपी दारोगा किसी फाइल को कोर्ट में दाखिल करने के एवज में एक हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं दारोगा द्वारा सलाह भी दी जा रही है कि अगर काम कारना है तो पैरोकार से बात कर लो कितने पैसे लगेंगे.
एसपी ने किया लाइन हाजिर
वहीं, घटना क ऑडियो वायल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद एक्शन में आए एसपी शुभम पटेल ने आरोपी दारोगा ओमप्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के निर्देश सीओ मौदहा को सौंपी गई है.