ETV Bharat / state

हमीरपुर में बेतवा नदी में तेजी से हो रहा अवैध खनन, धड़ल्ले से ओवरलोडिंग - हमीरपुर की ताजी खबर

हमीरपुर में बेतवा नदी की जलधारा को मोड़कर अवैध खनन जारी है. यहीं नहीं यहां से ओवरलोड कर ट्रकों को रवाना किया जा रहा है. जिम्मेदार महकमे इससे बेखबर हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 8:35 PM IST

हमीरपुर: जिले के सरीला तहसील के चिकासी में बेतवा पुल से कुछ मीटर की दूरी में नदी की जलधारा को प्रभावित कर मौरंग खदान में बेरोक-टोक भारी पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन जारी है. यहां से रोज सैकड़ों मौरंग से ओवरलोड ट्रक रवाना किए जा रहे हैं. ये ट्रक बेरोक-टोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिम्मेदार महकमों को इसकी खबर तक नहीं है. कार्रवाई के नाम पर महज खानापूरी की जा रही है.

जिले में गुरुवार को जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत डांडा व चिकासी थाना क्षेत्र के बेतवा पुल पर अवैध खनन व ओवरलोडिंग बड़े पैमाने पर होती नजर आई. शाम चार बजे 12 से अधिक मौरंग से ओवरलोड ट्रक जाम में फंस गए. ग्रामीण राममिलन ने बताया कि पास में बेतवा नदी है. रिरुआ बसरिया में मौरंग की खदान है. यहां से प्रति दिन सैकड़ो ओवरलोड निकलते हैं.

ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों को फर्राटा भरने की खुली छूट दे रखी है. छह टायरा से लेकर 22 टायरा वाले टेलर तक निकलते हैं. पुलिस चौकी के पास से ये ट्रक गुजरते हैं लेकिन इन्हें कोई नहीं रोकता. प्रशासन व खनन माफिया की मिलीभगत से कोई इन्हें नहीं रोकता-टोकता. खनन माफियाओं ने मिलकर सिडिंकेट तैयार कर लिया है. वहीं, गुरुवार शाम को बेतवा नदी की जलधारा प्रभावित कर पोकलैंड मशीनों से मौरंग का अवैध खनन जारी रहा. ग्रामीण सुरेंद्र कुमार व ब्रजबिहारी ने इसे लेकर नाराजगी जताई.

बताया गया कि सरीला क्षेत्र में डीएम ने तीन सदस्यीय टीम को तैनात किया है. इस टीम का जिम्मा ओवरलोडिंग रोकना है, इसके बावजूद रोज धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रक खदानों से रवाना हो रहे हैं. कार्रवाई के नाम पर गिनी-चुनी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्री कर ली जा रही है. बताया गया कि सरकार को रोज करोड़ों के राजस्व की चपत लग रही है.



इस बारे में सरीला एसडीएम एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. ओवरलोड बालू भरने वाले पट्टेधारकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. किसी भी हालत में ओवरलोड ट्रक चलने नहीं दिए जाएंगे. एनजीटी के नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, परिवाहन विभाग के पीटीओ चंदन पांडेय ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोडिंग प्वाइंट पर ही ओवरलोडिंग बंद होनी चाहिए.



वहीं, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर रामबरन का कहना कि ओवरलोडिंग से हमारा कोई मतलब नही रहता है. हमारा काम सिर्फ रॉयल्टी चेक करना है. उसके सापेक्ष माल होना चाहिए. खनन अधिकारी सुभाष ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीमों को जांच के लिए भेजा गया है. चिकासी में संचालित दो मोरंग खण्ड संख्या 17 व 178 में दो पोकलैंड मशीन अवैध खनन करते पकड़ ली गई है. अवैध खनन मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा में हर छह घंटे में एक साइबर क्राइम, ऐसे बना रहे शिकार

हमीरपुर: जिले के सरीला तहसील के चिकासी में बेतवा पुल से कुछ मीटर की दूरी में नदी की जलधारा को प्रभावित कर मौरंग खदान में बेरोक-टोक भारी पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन जारी है. यहां से रोज सैकड़ों मौरंग से ओवरलोड ट्रक रवाना किए जा रहे हैं. ये ट्रक बेरोक-टोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं. जिम्मेदार महकमों को इसकी खबर तक नहीं है. कार्रवाई के नाम पर महज खानापूरी की जा रही है.

जिले में गुरुवार को जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत डांडा व चिकासी थाना क्षेत्र के बेतवा पुल पर अवैध खनन व ओवरलोडिंग बड़े पैमाने पर होती नजर आई. शाम चार बजे 12 से अधिक मौरंग से ओवरलोड ट्रक जाम में फंस गए. ग्रामीण राममिलन ने बताया कि पास में बेतवा नदी है. रिरुआ बसरिया में मौरंग की खदान है. यहां से प्रति दिन सैकड़ो ओवरलोड निकलते हैं.

ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों को फर्राटा भरने की खुली छूट दे रखी है. छह टायरा से लेकर 22 टायरा वाले टेलर तक निकलते हैं. पुलिस चौकी के पास से ये ट्रक गुजरते हैं लेकिन इन्हें कोई नहीं रोकता. प्रशासन व खनन माफिया की मिलीभगत से कोई इन्हें नहीं रोकता-टोकता. खनन माफियाओं ने मिलकर सिडिंकेट तैयार कर लिया है. वहीं, गुरुवार शाम को बेतवा नदी की जलधारा प्रभावित कर पोकलैंड मशीनों से मौरंग का अवैध खनन जारी रहा. ग्रामीण सुरेंद्र कुमार व ब्रजबिहारी ने इसे लेकर नाराजगी जताई.

बताया गया कि सरीला क्षेत्र में डीएम ने तीन सदस्यीय टीम को तैनात किया है. इस टीम का जिम्मा ओवरलोडिंग रोकना है, इसके बावजूद रोज धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रक खदानों से रवाना हो रहे हैं. कार्रवाई के नाम पर गिनी-चुनी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्री कर ली जा रही है. बताया गया कि सरकार को रोज करोड़ों के राजस्व की चपत लग रही है.



इस बारे में सरीला एसडीएम एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. ओवरलोड बालू भरने वाले पट्टेधारकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. किसी भी हालत में ओवरलोड ट्रक चलने नहीं दिए जाएंगे. एनजीटी के नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, परिवाहन विभाग के पीटीओ चंदन पांडेय ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोडिंग प्वाइंट पर ही ओवरलोडिंग बंद होनी चाहिए.



वहीं, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर रामबरन का कहना कि ओवरलोडिंग से हमारा कोई मतलब नही रहता है. हमारा काम सिर्फ रॉयल्टी चेक करना है. उसके सापेक्ष माल होना चाहिए. खनन अधिकारी सुभाष ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीमों को जांच के लिए भेजा गया है. चिकासी में संचालित दो मोरंग खण्ड संख्या 17 व 178 में दो पोकलैंड मशीन अवैध खनन करते पकड़ ली गई है. अवैध खनन मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आगरा में हर छह घंटे में एक साइबर क्राइम, ऐसे बना रहे शिकार

Last Updated : Jun 8, 2023, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.