हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र में चंडौत डांडा गांव के पास बेतवा ब्रिज से एक छात्रा ने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. छात्रा अपने मामा की डांट से आहत थी. पुलिस ने नदी से रेस्क्यू कर छात्रा को बाहर निकल कर सीएचसी सरीला में भर्ती कराया. छात्रा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया.
जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के इमिलिया बुजुर्ग गांव निवासी सुरेंद्र की बहन और बहनोई की मौत के बाद उसकी भांजी कुमकुम (16) उसके साथ घर में रहती है. कुमकुम के माता-पिता गुजर गए हैं. इसलिये मामा ही छात्रा की परवरिश करते हैं. छात्रा के मामा सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार शाम को उसकी भांजी कुमकुम से अचानक कहीं मोबाइल खो गया. इसके चलते मैंने उसे डांटते हुए मोबाइल के बारे में पूछा.
इसी बात से नाराज होकर गुरुवार दोपहर वह पास के इटौरा गांव स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए साईकिल से निकली और हरशंकरी मार्ग पर साइकिल खड़ी कर दी. चंडौत पुल बार्डर के पास बेतवा नदी पुल से छलांग लगा दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर छात्रा को नदी से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में शादी की बात से परेशान छात्रा बेतवा नदी के पुल से कूदी
छात्रा को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सरीला लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सरीला रेफर कर दिया. चंडौत चौकी प्रभारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि छात्रा ने अपने मामा की डांट से नाराज होकर बेतवा नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. सूचना के बाद रेस्क्यू कर छात्रा को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप