हमीरपुर: चौथे चरण के मतदान से पहले हमीरपुर संसदीय सीट पर चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. हमीरपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को हमीरपुर पहुंचे. दरअसल जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को लुभाने का भरपूर प्रयास किया.
किसानों को दिया भरोसा.......
- किसानों से संवाद स्थापित करते हुए गृहमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार बनने के 2 महीने के भीतर ही किसानों की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
- उन्होंने बुंदेलखंड के किसानों की बदहाली के मुद्दे को महत्वता देते हुए कहा कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख तक के लोन पर 5 साल के लिए किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा.
- गृहमंत्री ने कहा कि सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड के किसानों के चेहरे पर 50 साल में ही झुर्रियां पड़ जाती हैं, दो जून की रोटी जुटाने के लिए उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ती है.
- केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले 60 साल की उम्र पार कर चुके किसानों को तीन हजार रुपए पेंशन देने का फैसला सरकार करेगी.
- राजनाथ ने कहा कि देर रात-रात तक दुकान में डिबरी जलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाले छोटे दुकानदारों को भी सरकार तीन हजार रुपए पेंशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.
- इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत अभी दो हेक्टेयर खेतिहर भूमि वालों को ही छह हजार रुपए सालाना सरकार द्वारा दिए जाते हैं, लेकिन दोबारा केंद्र में सरकार बनने के बाद देश के सभी किसानों को 6000 रुपये दिए जाएंगे.
- केंद्रीय मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र में दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा.
- इस बोर्ड का कार्य व्यापारियों और सरकार के बीच संवाद स्थापित कर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करना होगा.