हमीरपुर: जिले में लॉकडाउन के चलते गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए आफत आ गई है. कानपुर के ह्रदय रोग संस्थान की ओपीडी बन्द होने की वजह से डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं. जिससे ओपन हार्ट सर्जरी करा चुके मरीज को ना तो इलाज मिल पा रहा है और ना ही दवाएं मिल रही हैं.
मौदहा निवासी मोहम्मद याकूब को हृदय संबंधी समस्या होने के बाद कानपुर के हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में इनकी ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद याकूब को प्रत्येक 15 दिनों में रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने के साथ ही दवाएं भी लेनी होती हैं. लेकिन अब कोरोना के चलते 24 मॉर्च से लॉकडाउन लागू हो जाने की वजह से याकूब घर में ही कैद हैं और जांच के लिए कानपुर नहीं जा पा रहे हैं.
याकूब बताते हैं कि उनकी दवाइयां भी खत्म हो गईं हैं और ह्रदय रोग संस्थान की ओपीडी बन्द होने से वहां कोई डॉक्टर भी नहीं बैठ रहे हैं. इसी वजह से बिना जांच और दवाइयों के भगवान भरोसे जी रहे हैं.