हमीरपुर: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी नाती और बाबा की कदौरा जालौन के डाले के पुरवा गांव में रिश्तेदारों के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जाते समय मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
धौहल बुजुर्ग गांव निवासी बाबा धनीराम अपने नाती भारत के साथ जालौन जिले के कदौरा थाना अंतर्गत डाले के पुरवा गांव में रिश्तेदारों के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. वह कदौरा गांव के निकट ही पहुंचे थे कि रास्ते में उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग खड़ा हुआ. इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना धौहल बुजुर्ग गांव में परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...दोस्त का शव देख दोस्त की भी थम गई सांसें
मृतक धनीराम के पास 12 बीघे जमीन है, जिस पर वह खेती करता था. साथ ही मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके चार बेटे शिवशंकर, देवीशरण, मन्नीलाल और गया प्रसाद हैं. धनीराम के साथ शिव शंकर का पुत्र भारत बाइक चला रहा था. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.