ETV Bharat / state

हमीरपुर में मुकदमे की रंजिश में दबंगों ने दौड़ाकर युवक को मारी गोली, मौत - पास्को एक्ट

हमीरपुर में मुकदमे की रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने दारोगा गुलाबसिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

etv bharat
हमीरपुर में मुकदमें की रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:42 PM IST

हमीरपुर: मझगवां थाना क्षेत्र के गांव में खेत से लौट रहे युवक की दबंगों ने दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर फरार हो गए. खून से लथपथ युवक को परिजनों ने तत्काल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर सीओ राठ भारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए.

बता दें कि घटना मझगंवा थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव की है. इसी गांव के मनीष तिवारी (40) सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब खेत से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. इस दौरान कुल्हैंडा नहर के पास करीब 6 हमलावरों ने मनीष को पीछे से गोली मार दी. जिससे सड़क पर मनीष तिवारी गिर गए और जान बचाने के लिए भागने लगे तो हमलावरों ने पीछा कर उन्हें दौड़ा-दौड़ा गोली मारी. ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनकर मनीष तिवारी को मरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजन घायल मनीष को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर सत्येंद्र ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पुत्र भूपेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले साल उसकी बहन के साथ इटौरा गांव के रोहित ने बदसलूकी की थी. जिसपर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसकी सजा काटकर रोहित कुछ समय पहले जेल से छूटकर बाहर आया था. उसने बताया कि पिता मनीष तिवारी की गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावर इटौरा और टोलारावत गांव के रहने वाले हैं.

सूचना पर सीओ भास्कर वर्मा, मझगवां थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गए. जहां शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

मृतक के परिजनों ने मझगवां थाने में तैनात हल्का प्रभारी उपनिक्षक गुलाब सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 20 दिन पूर्व उक्त दबंगों ने मृतक मनीष तिवारी के बड़े भाई कमलेश तिवारी को गांव में लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया था. जिसकी शिकायत के बाद दारोगा गुलाब सिंह ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए थे. परिजनों ने पैसे लेकर दारोगा के कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-कौशाम्बी: ईटीवी भारत की खबर का असर, नाबालिग से रेप की खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं, राठ पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने बताया कि रंजिशन युवक की हत्या प्रकाश में आई है. परिजनों द्वारा इस मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया रोहित, आशिक आवारा, प्रकाश राजपूत, मनीष राजपूत सहित चार लोंगो के नाम सामने आए हैं. गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. परिजनों के आरोप के बाद दारोगा गुलाबसिंह की संलिप्तता कि जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: मझगवां थाना क्षेत्र के गांव में खेत से लौट रहे युवक की दबंगों ने दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारकर फरार हो गए. खून से लथपथ युवक को परिजनों ने तत्काल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर सीओ राठ भारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए.

बता दें कि घटना मझगंवा थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव की है. इसी गांव के मनीष तिवारी (40) सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब खेत से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. इस दौरान कुल्हैंडा नहर के पास करीब 6 हमलावरों ने मनीष को पीछे से गोली मार दी. जिससे सड़क पर मनीष तिवारी गिर गए और जान बचाने के लिए भागने लगे तो हमलावरों ने पीछा कर उन्हें दौड़ा-दौड़ा गोली मारी. ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनकर मनीष तिवारी को मरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजन घायल मनीष को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर सत्येंद्र ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पुत्र भूपेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले साल उसकी बहन के साथ इटौरा गांव के रोहित ने बदसलूकी की थी. जिसपर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसकी सजा काटकर रोहित कुछ समय पहले जेल से छूटकर बाहर आया था. उसने बताया कि पिता मनीष तिवारी की गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावर इटौरा और टोलारावत गांव के रहने वाले हैं.

सूचना पर सीओ भास्कर वर्मा, मझगवां थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गए. जहां शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

मृतक के परिजनों ने मझगवां थाने में तैनात हल्का प्रभारी उपनिक्षक गुलाब सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 20 दिन पूर्व उक्त दबंगों ने मृतक मनीष तिवारी के बड़े भाई कमलेश तिवारी को गांव में लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया था. जिसकी शिकायत के बाद दारोगा गुलाब सिंह ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए थे. परिजनों ने पैसे लेकर दारोगा के कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-कौशाम्बी: ईटीवी भारत की खबर का असर, नाबालिग से रेप की खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं, राठ पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने बताया कि रंजिशन युवक की हत्या प्रकाश में आई है. परिजनों द्वारा इस मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया रोहित, आशिक आवारा, प्रकाश राजपूत, मनीष राजपूत सहित चार लोंगो के नाम सामने आए हैं. गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. परिजनों के आरोप के बाद दारोगा गुलाबसिंह की संलिप्तता कि जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.