हमीरपुरः सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी तर्ज पर यातायात माह के तहत सोमवार को हमीरपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हमीरपुर के सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चियों को यातायात के नियम बताए.
कार्यक्रम में स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर हमीरपुर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई. जिलाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बहुमूल्य है. इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए.
जिलाधिकारी ने छात्राओं को उनके सगे संबंधियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की सलाह दी. कार्यक्रम के शुभअवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह समेत कई पुलिस एवं परिवहन विभाग आला अधिकारी मौजूद रहे.