ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले 4 लोगों को मिलेंगे 2-2 हजार रुपये

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले चार लोगों को दो-दो हजार रुपये मिलेंगे. इसका फैसला लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया.

Four people to be honored for taking both doses of Corona vaccine in Hamirpur
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले चार लोगों को किया जाएगा सम्मानित.

हमीरपुर: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ. दो मासूम बच्चों ने हजारों पर्चियों में से चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली. इनमें दो हेल्थ केयर और दो फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. इन सभी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 2-2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

कोरोना पर काबू पाना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आम लोगों से अपील की, कि वैक्सीन जरूर लगवाएं. ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसीलिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सिंगल डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लेने से वैक्सीन का कोई फायदा नहीं होगा.

10 अप्रैल को प्रदान की जाएगी प्रोत्साहन राशि
लकी ड्रॉ में हजारों पर्चियों में से दो मासूम बच्चों श्रेष्ठ प्रताप सिंह और एंजिल सिंह ने चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली. जिन लोगों की पर्चियां निकाली गई हैं, उनमें महेंद्र कुमार कुरारा, फूला वर्मा इंगोहटा, श्रेया सिंह यादव पुलिस लाइन और गीता बड़ा कछार की पर्चियां निकाली गई हैं. सीएमओ ने बताया कि इन चारों लोगों को 10 अप्रैल को कार्यालय बुलाकर 2-2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एमके बल्लभ, डॉ. आरके यादव, डॉ. अनूप निगम, डॉ. रामअवतार, डॉ. महेशचंद्रा, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनय प्रकाश, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव, सुरजीत मिश्रा, डॉ. संदीप, सिद्धार्थ शंकर सिंह, राहुल, राकेश सिंह और दीपक यादव आदि मौजूद रहे.

हमीरपुर: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ. दो मासूम बच्चों ने हजारों पर्चियों में से चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली. इनमें दो हेल्थ केयर और दो फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. इन सभी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 2-2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

कोरोना पर काबू पाना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आम लोगों से अपील की, कि वैक्सीन जरूर लगवाएं. ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसीलिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सिंगल डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लेने से वैक्सीन का कोई फायदा नहीं होगा.

10 अप्रैल को प्रदान की जाएगी प्रोत्साहन राशि
लकी ड्रॉ में हजारों पर्चियों में से दो मासूम बच्चों श्रेष्ठ प्रताप सिंह और एंजिल सिंह ने चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली. जिन लोगों की पर्चियां निकाली गई हैं, उनमें महेंद्र कुमार कुरारा, फूला वर्मा इंगोहटा, श्रेया सिंह यादव पुलिस लाइन और गीता बड़ा कछार की पर्चियां निकाली गई हैं. सीएमओ ने बताया कि इन चारों लोगों को 10 अप्रैल को कार्यालय बुलाकर 2-2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. एमके बल्लभ, डॉ. आरके यादव, डॉ. अनूप निगम, डॉ. रामअवतार, डॉ. महेशचंद्रा, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनय प्रकाश, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव, सुरजीत मिश्रा, डॉ. संदीप, सिद्धार्थ शंकर सिंह, राहुल, राकेश सिंह और दीपक यादव आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.