हमीरपुर: जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट (Hamirpur road accident) में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को राठ सीएससी में भर्ती कराया है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और कार की भीषण भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचाना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी गई है. राठ कोतवाली इलाके के धनौरी के पास से गुजरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand expressway accident in hamirpur) की घटना है.
राठ कोतवाली इलाके में शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जखेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर में दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. स्कार्पियो सवार दो लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर एसडीएम, सीओ, पुलिस फोर्स ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- काकोरी में दिनदहाड़े अधेड़ को मारी गोली, मौत, मचा हड़कंप
कार सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई है. जनपद फतेहपुर अंतर्गत हरिहरगंज निवासी महिला सत्या (55), आशीष कुमार (28), अंजू (25) मध्य प्रदेश के दतिया से लौटकर अपने शहर स्कॉर्पियो से जा रहे थे. स्कॉर्पियो फतेहपुर निवासी दीपक मिश्रा (25) चला रहे थे. वहीं, इनकी स्कॉर्पियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जखेड़ी गांव के पास पहुंची थी. रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हो गई. वाहन की टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटना में स्कार्पियो सवार महिला सत्या, आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो चालक दीपक मिश्रा और अंजू गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कार सवार युवक की जेब से आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र के बनखेड़ी रोड निवासी रविंद्र कुमार शर्मा (38) के रूप में हुई है. लेकिन उसके साथी की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर मीरा कुशवाहा और सिपाही पर इंस्पेक्टर के अपहरण का केस दर्ज