हमीरपुरः मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे सीएफओ के नेतृत्व में दमकल विभाग के चार दस्तों ने सुमेरपुर के प्रमुख स्थानों को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कस्बे के सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों को सैनिटाइज कर दिया गया.
इसकी शुरूआत नवीन गल्ला मंडी से की गई, उसके बाद मुख्य बाजार, ब्लाक कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड केयर सेंटर के साथ सभी प्रमुख जगहों को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया गया. मुख्य अग्निशमन ने बताया कि भविष्य में इन स्थानों पर कोरोना वायरस के पनपने की संभावना कम हो गई है.
![sanitization](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ham-05-sumerpur-sanitization-pkg-7203802_12052020184001_1205f_02791_1010.jpg)
बताते चलें कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के अलावा दमकल कर्मियों को भी सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.