हमीरपुर: सूबे की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा करने की सौगात दी है. यह सुविधा बुधवार रात 12:00 बजे से शुरू होनी है लेकिन रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बसें सवारियों से खचाखच भरी हैं.
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में रक्षाबंधन पर पुलिस का 'भैया गिफ्ट', बहनों को सुरक्षा के लिये दिया हेलमेट
राहुल, ग्रामीण ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार के चलते बस अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में सवारियां एकत्र हो रही हैं लेकिन बस ना होने के चलते उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है लेकिन जब यात्रा के लिए बस ही नहीं होंगी तो महिलाएं निशुल्क यात्रा कहां से कर पाएंगी.
उमेश चंद्र सिंह आर्या, एआरएम ने कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न होने पाए इसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली के लिए दो अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. इसके अलावा महोबा, कानपुर और उरई की ओर जाने वाली बसों में 25-25 फेरों की बढ़ोतरी की गई है. हमीरपुर डिपो में के बेड़े में 62 बसें है, जिसमें से कुछ बसें तकनीकी खराबी होने के कारण वर्कशॉप में खड़ी थी उनकी भी तत्काल मरम्मत कराकर सड़क पर उतरा दिया जायेगा.