हमीरपुर: जिले में अमेरिका से आए दंपत्ति में कोरोना के लक्षण मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग ने दंपत्ति के खून के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजकर दोनों को निगरानी में रखा है.
अमेरिका से दंपत्ति को कोरोना वायरल होनो की आशंका
जिले के एक गांव का रहने वाला दंपत्ति 5 मार्च को होली मनाने के लिए अमेरिका से हमीरपुर आया था. दोनों ने खुद को कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे के चलते हेल्पलाइन नंबर लखनऊ फोन कर के जानकारी दी, जिस पर हमीरपुर जिले के सीएमओ ने टीम भेजकर इस दंपत्ति के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा और दोनों दंपत्ति को कर गहन निगरानी में रखा.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: शादी समारोह में गई किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
पति स्वस्थ लग रहा है, लेकिन पत्नी को संक्रमण की संभावना है. दोनों पर नजर रखी जा रही है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
-डॉ. राजकुमार सचानस, सीएमओ