ETV Bharat / state

हमीरपुर: बैंकों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

यूपी के हमीरपुर में सोमवार को सैकड़ों किसानों ने कलक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे पर बैठकर धरना दिया. मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण की बात कही है.

बैंकों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:09 AM IST

हमीरपुर: जिले में पिछले एक दशक से दैवीय आपदाओं से सैकड़ों किसान बैंकों की मनमानी और उत्पीड़न से परेशान हैं. इसके चलते सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे पर बैठकर किसानों ने धरना दिया. किसानों ने बैंकों पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि बैंक आरबीआई की गाइडलाइंस को दरकिनार कर किसानों से चक्रवृद्धि ब्याज वसूल रहे हैं. हालांकि मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निराकरण की बात कही है.

बैंकों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर: लवकुश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

लोन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न

  • लोन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
  • बुंदेलखंड के लगभग सभी किसान अशिक्षित हैं.
  • ऐसे में बैंकों द्वारा पासबुक में ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता है जो उनकी समझ से परे है.
  • जिसकी वजह से समस्या और गंभीर हो गई हैं.
  • बैंकों द्वारा लोन की किस्तें प्रति माह वसूलने के बावजूद उनकी इंट्री पासबुक में नहीं की जा रही है.
  • इसके अलावा किसानों द्वारा लिए गए लोन का नवीनीकरण करने के नाम पर मूलधन और ब्याज जोड़ कर वसूला जा रहा है.
  • किसानों द्वारा फसल के लिए बैंक से लिए गए लोन पर भी चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जा रहा है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में 1 जुलाई 2013 को सर्कुलर जारी कर साफ निर्देश दिया है.
  • निर्देश में कहा गया कि किसानों द्वारा फसलों के लिए ऋण पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं वसूला जाएगा.
  • लेकिन इसके बावजूद बैंक मनमानी कर रहे हैं.


किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है. इसके साथ ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. किसानों की समस्या सुनने के लिए जिला प्रशासन की टीम बारी-बारी से गांव का दौरा करेगी. इसके साथ ही बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण करेगी.
-राजेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी

हमीरपुर: जिले में पिछले एक दशक से दैवीय आपदाओं से सैकड़ों किसान बैंकों की मनमानी और उत्पीड़न से परेशान हैं. इसके चलते सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे पर बैठकर किसानों ने धरना दिया. किसानों ने बैंकों पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि बैंक आरबीआई की गाइडलाइंस को दरकिनार कर किसानों से चक्रवृद्धि ब्याज वसूल रहे हैं. हालांकि मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निराकरण की बात कही है.

बैंकों की मनमानी से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर: लवकुश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

लोन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न

  • लोन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
  • बुंदेलखंड के लगभग सभी किसान अशिक्षित हैं.
  • ऐसे में बैंकों द्वारा पासबुक में ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता है जो उनकी समझ से परे है.
  • जिसकी वजह से समस्या और गंभीर हो गई हैं.
  • बैंकों द्वारा लोन की किस्तें प्रति माह वसूलने के बावजूद उनकी इंट्री पासबुक में नहीं की जा रही है.
  • इसके अलावा किसानों द्वारा लिए गए लोन का नवीनीकरण करने के नाम पर मूलधन और ब्याज जोड़ कर वसूला जा रहा है.
  • किसानों द्वारा फसल के लिए बैंक से लिए गए लोन पर भी चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जा रहा है.
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में 1 जुलाई 2013 को सर्कुलर जारी कर साफ निर्देश दिया है.
  • निर्देश में कहा गया कि किसानों द्वारा फसलों के लिए ऋण पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं वसूला जाएगा.
  • लेकिन इसके बावजूद बैंक मनमानी कर रहे हैं.


किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है. इसके साथ ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. किसानों की समस्या सुनने के लिए जिला प्रशासन की टीम बारी-बारी से गांव का दौरा करेगी. इसके साथ ही बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण करेगी.
-राजेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी

Intro:बैंकों की मनमानी से नाराज सैकड़ों किसान धरने पर बैठे

हमीरपुर। पिछले एक दशक से दैवीय आपदाओं से जूझने वाले जिले के सैकड़ों किसान बैंकों की मनमानी और उत्पीड़न से परेशान होकर सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे पर धरने पर बैठे। किसानों ने बैंकों द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरबीआई की गाइडलाइंस को दरकिनार कर बैंक किसानों से चक्रवृद्धि ब्याज वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों की संख्या में किसानों द्वारा लोन चुका देने के बावजूद बैंक उन पर बकाया निकाल रहे हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी राजेश चौरसिया ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निराकरण की बात कही है।


Body:किसान सेवक युगराज भदौरिया ने कहा कि बुंदेलखंड के गरीब किसानों पर बैंक कहर बनकर टूट रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बैंकों द्वारा लोन की किस्तें प्रति महा वसूलने के बावजूद उनकी इंट्री पासबुक में नहीं की जा रही है। इसके अलावा किसानों द्वारा लिए गए लोन का नवीनीकरण करने के नाम पर मूलधन और ब्याज जोड़ कर वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा फसल के लिए बैंक से लिए गए लोन पर भी चक्रवृद्धि ब्याज बैंकों द्वारा वसूला जा रहा है। जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में 1 जुलाई 2013 को सर्कुलर जारी कर साफ निर्देश दिए हैं कि किसानों द्वारा फसलों के लिए ऋण पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं वसूला जाएगा लेकिन इसके बावजूद बैंक मनमानी कर रहे हैं।


Conclusion:वे कहते हैं कि बुंदेलखंड के लगभग सभी किसान अशिक्षित हैं ऐसे में बैंकों द्वारा पासबुक में ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता है जो उनकी समझ में नहीं आती, जिससे समस्या और गंभीर हो गई हैं। वहीं इस मसले पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश चौरसिया ने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है तथा उनकी समस्याओं को ग्रामवार दूर किया जाएगा। किसानों की समस्या सुनने के लिए जिला प्रशासन की टीम बारी बारी से गांव का दौरा करेगी और बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण करेगी।

_________________________________________________

नोट : पहली बाइट किसान सेवक युगराज भदौरिया की है एवं दूसरी बाइट उप जिलाधिकारी सदर राजेश चौरसिया की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.