हमीरपुर : सुमेरपुर थाना क्षेत्र में किसान खेत में पानी लगाते समय करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में किसान रामगोपाल का पुत्र ओमप्रकाश अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गया था. ओम प्रकाश ने अपनी फसल की सिंचाई करने के बाद ट्यूबवेल को बंद करने के लिए जैसे ही स्विच ऑफ किया. वैसे ही वो करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो ओम प्रकाश अचेत पड़ा था. घबराये परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
उन्होंने बताया कि मृतक किसान परिवार का अकेला सहारा था. वहीं सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर मनीष ने कहा कि करंट लगने के बाद ओम प्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.