ETV Bharat / state

किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन, बदल सकती है बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक किसान ने ऐसा इंजन बनाया है जो चूल्हे में खाना बनाते वक्त बर्बाद होने वाली ऊर्जा से चलता है. किसान का मानना है कि सीधे सौर ऊर्जा से चलने वाला इंजन विकसित करने में अगर वे सफल हो गए तो बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर बदल सकती है.

etv bharat
किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:55 PM IST

हमीरपुर: कहते हैं अगर सोच ऊंची हो तो हर नामुमकिन काम मुमकिन हो जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोहांड ब्लाक के अति पिछड़े गांव बरौली खरका के रहने वाले एक प्रगतिशील किसान ने. इन्होंने भाप से चलने वाला एक ऐसा इंजन बनाया है जो चूल्हे में खाना बनाते वक्त बर्बाद होने वाली ऊर्जा से चलता है. इस इंजन का आविष्कार करने वाले किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा इंजन को विस्तारित रूप देते हुए सीधे सौर ऊर्जा से इंजन को चलाना चाहते हैं. उनका मानना है कि सीधे सौर ऊर्जा से चलने वाला इंजन विकसित करने में अगर वे सफल हो गए तो बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर बदल सकती है.

किसान ने बनाया भाप से चलने वाला इंजन
देखने में बिलकुल छोटा और पूरी स्पीड में घूमने वाला इंजन पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि यह भाप से चलाया जा रहा है. इस इंजन में मामूली पैसा खर्च करके अधेड़ उम्र के प्रगतिशील किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा ने इसे बनाया है. इन्होंने कहीं से भी इंजिनियरिंग पढ़कर नहीं की हैं, बल्कि यह इनके दिमाग की उपज है. किसान प्रागी लाल बताते हैं कि इस इंजन को बनाने के पीछे सिंचाई में आने वाले खर्च को कम से कम करने की सोच थी.

किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन.

जानिए किसान ने क्या बताया
किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा ने बताया कि इसे तैयार करने के लिए उन्होंने एक विशेष प्रकार का खाना बनाने वाला चूल्हा तैयार किया, जिसके भीतर एक पानी का टैंक फिट किया है. वह बताते हैं कि खाना बनाते वक्त चूल्हे के भीतर फिट पानी वाले टैंक से पानी गर्म होकर भाप के रूप में पाइप के सहारे बाहर निकलता है, जिससे यह इंजन चलता है. इंजन से अल्टीनेटर को जोड़कर वे बल्ब इत्यादि जलाते हैं.

उनका कहना है कि यह इंजन अभी शुरुआती दौर में है. वे इसे और विकसित करते हुए सीधे सौर ऊर्जा से चलाना चाहते हैं, जिससे किसान अपने खेतों की मुफ्त सिंचाई कर सकें. उन्होंने बताया कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं, उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी.

हमीरपुर: कहते हैं अगर सोच ऊंची हो तो हर नामुमकिन काम मुमकिन हो जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोहांड ब्लाक के अति पिछड़े गांव बरौली खरका के रहने वाले एक प्रगतिशील किसान ने. इन्होंने भाप से चलने वाला एक ऐसा इंजन बनाया है जो चूल्हे में खाना बनाते वक्त बर्बाद होने वाली ऊर्जा से चलता है. इस इंजन का आविष्कार करने वाले किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा इंजन को विस्तारित रूप देते हुए सीधे सौर ऊर्जा से इंजन को चलाना चाहते हैं. उनका मानना है कि सीधे सौर ऊर्जा से चलने वाला इंजन विकसित करने में अगर वे सफल हो गए तो बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर बदल सकती है.

किसान ने बनाया भाप से चलने वाला इंजन
देखने में बिलकुल छोटा और पूरी स्पीड में घूमने वाला इंजन पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि यह भाप से चलाया जा रहा है. इस इंजन में मामूली पैसा खर्च करके अधेड़ उम्र के प्रगतिशील किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा ने इसे बनाया है. इन्होंने कहीं से भी इंजिनियरिंग पढ़कर नहीं की हैं, बल्कि यह इनके दिमाग की उपज है. किसान प्रागी लाल बताते हैं कि इस इंजन को बनाने के पीछे सिंचाई में आने वाले खर्च को कम से कम करने की सोच थी.

किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन.

जानिए किसान ने क्या बताया
किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा ने बताया कि इसे तैयार करने के लिए उन्होंने एक विशेष प्रकार का खाना बनाने वाला चूल्हा तैयार किया, जिसके भीतर एक पानी का टैंक फिट किया है. वह बताते हैं कि खाना बनाते वक्त चूल्हे के भीतर फिट पानी वाले टैंक से पानी गर्म होकर भाप के रूप में पाइप के सहारे बाहर निकलता है, जिससे यह इंजन चलता है. इंजन से अल्टीनेटर को जोड़कर वे बल्ब इत्यादि जलाते हैं.

उनका कहना है कि यह इंजन अभी शुरुआती दौर में है. वे इसे और विकसित करते हुए सीधे सौर ऊर्जा से चलाना चाहते हैं, जिससे किसान अपने खेतों की मुफ्त सिंचाई कर सकें. उन्होंने बताया कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं, उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी.

Intro:अति पिछड़े गांव के किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन

हमीरपुर। कहते हैं अगर सोंच ऊंची हो तो हर नामुमकिन काम मुमकिन हो जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोहांड ब्लाक के अति पिछड़े गांव बरौली खरका के रहने वाले एक प्रगतिशील किसान ने। इन्होंने भाप से चलने वाला एक ऐसा इंजन बनाया है जो चूल्हे में खाना बनाते वक्त बर्बाद होने वाली ऊर्जा से चलता है। इस इंजन का आविष्कार करने वाले किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा इंजन को विस्तारित रूप देते हुए सीधे सौर ऊर्जा से इंजन को चलाना चाहते हैं। उनका मानना है कि सीधे सौर ऊर्जा से चलने वाला इंजन विकसित करने में अगर वे सफल हो गए तो बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर बदल सकती है। 


Body:देखने में बिलकुल छोटा सा पूरी स्पीड में घूम रहा यह इंजन पेट्रोल या डीज़ल से नहीं चल रहा है, बल्कि यह भांप से चलाया जा रहा है। जिसे मामूली सा पैसा खर्च कर अधेड़ उम्र के प्रगतिशील किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा ने बनाया है। जो कहीं से इंजिनियरिंग पढ़कर नहीं आए हैं, बल्कि यह इनके दिमाग की उपज है। किसान प्रागी लाल बताते हैं कि इस इंजन को बनाने के पीछे सिंचाई में आने वाले खर्च को कम से कम करने की सोच थी। उन्होंने बताया कि इसे तैयार करने के लिए उन्होंने एक विशेष प्रकार का खाना बनाने वाला चूल्हा तैयार किया। जिसके भीतर एक पानी का टैंक फिट किया। वे बताते हैं कि खाना बनाते वक्त चूल्हे के भीतर फिट पानी वाले टैंक से पानी गर्म होकर भाप के रूप में पाइप के सहारे बाहर निकलता है और जिससे यह इंजन चलता है। इंजन से अल्टीनेटर को जोड़कर वे बल्ब इत्यादि जलाते हैं।


Conclusion:उनका कहना है कि यह इंजन अभी शुरुआती दौर में है। वे इसे और विकसित करते हुए सीधे सौर ऊर्जा से चलाना चाहते हैं। जिससे किसान अपने खेतों की मुफ्त सिंचाई कर सके। उन्होंने बताया कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं, उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी। 


__________________________________________



 नोट : बाइट भाप का इंजन बनाने वाले किसान प्रागी लाल विश्वकर्मा की है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.