हमीरपुरः सदर कोतवाली क्षेत्र के भिलांवा मोहल्ले में एक मकान में किराए से रहने वाले युवक ने शनिवार देर शाम मोहल्ले के मासूम बच्चों को चाट और समोसे का लालच देकर उनको अगवा करने का प्रयास किया था. करीब तीन घंटे तक जब बच्चे घरों में नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तभी रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास ई-रिक्शे में बच्चों को ले जा रहा युवक परिजनों के हत्थे चढ़ गया. जिसे लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले गई.
चाट समोसा खिलाने के बहाने ले गया था बच्चों को
जानकारी के मुताबिक भिलांवा मोहल्ला निवासी विनय के मकान चित्रकूट निवासी संतोष कुमार किराए पर रहता था. काफी दिनों बाद शनिवार को वह अपने किराए के मकान में पहुंचा और मोहल्ले में रहने वाले नौ मासूम बच्चों को चाट समोसा खिलाने के बहाने ले गया. बच्चों ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें ट्रक में बैठाने ही जा रहा था कि परिजनों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने बच्चों को छुड़ाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई. युवक ने खुद को पुलिस विभाग का सिपाही बताया है और वह इस समय निलंबित चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने दबंग युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप