हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इडंस्ट्री एरिया में संचालित एक फैक्ट्री में क्रेन से गिरकर इलेक्ट्रीशियन मौके पर मौत हो गई. फैक्ट्री प्रबंधन ने इलेक्ट्रीशियन के शव को गेट के बाहर करवा दिया. इससे गुस्साए मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. बाद में पुलिस- प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन के साथ बैठकर मामले को सुलझाया.
भरुआ सुमेरपुर थानाध्यक्ष भरत कुमार के मुताब कि फतेहपुर के जहानाबाद थानाक्षेत्र के कलाना सराय गांव निवासी ब्रजेन्द्र स्वरूप पाठक (42) रिमझिम इस्पात लिमिटेड में इलेक्ट्रिशियन के रूप में 15 वर्षों से कार्य कर रहा था. शनिवार की रात करीब 11:00 बजे जब स्वरूप 60 फुट ऊंची क्रेन में कार्य करते समय नीचे गिर गया.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. आरोप है कि इलेक्ट्रिशियन की मौत होने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने शव को गेट के बाहर करा दिया.
थानाध्यक्ष के अनुसार सूचना पर पहुंचे परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने मामले को संभाला और अब मामले को सुलटाया. मृतक के बहनोई ने बताया कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है. 60 फुट ऊंची क्रेन में चढ़ाने के बाद भी सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं है. उधर फैक्ट्री मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता का कहना है कि फैक्ट्री में सभी सुरक्षा की व्यवस्थाएं की जाती हैं. इलेक्ट्रिशियन अपनी लापरवाही के चलते क्रेन से गिरा है. प्रबंधतंत्र मृतक परिवार के साथ है, जो भी संभव होगा आर्थिक मदद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरा ऑटो खड़े ट्रक से टकराया, एक मौत 5 लोग घायल
थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन गिरकर घायल हुआ था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक अपने पीछे पत्नी चम्पा पाठक, बेटी वैष्णवी व गौरी तथा बेटा शिवांश पाठक सहित भाई गोपाल व बबलू को रोता बिलखता छोड़ गया है.