ETV Bharat / state

बेटे और पौत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर हुआ था विवाद - murder in hamirpur

हमीरपुर में बेटे ने पिता को जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी अपने बेटे के साथ मौके से फरार हो गया.

बुजुर्ग पिता
बुजुर्ग पिता
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:21 PM IST

हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां संपत्ति के लिए बेटा अपने ही पिता के जान का दुश्मन बन गया. बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं.

पुलिस के मुताबिक भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी रामगुलाम प्रजापति (75) का गांव के ही करीब 40 बीघा जमीन है. कउसके 2 पुत्र कामता प्रजापति और कालीचरण प्रजापित है. कामता अपने पिता से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. जबकि कालीचरण अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. सोमवार की सुबह जमीन विवाद में कामता अपने बेटे लल्लू के साथ मिलकर भाई कालीचरण के घर से खींचकर पिता रामगुलाम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं, ससुर को बचाने दौड़ी छोटी बहू वंदना को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. इसके बाद ईंट से पिता का चेहरा कुचलकर मौके से फरार हो गए.

हत्या की सूचना पर भरुआ सुमेरपुर थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा और सीओ सदर राजेश कमल भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. घटना के साक्ष्य एकत्र करने के लिए एएसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.

एएसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि जमीन विवाद के चलते बेटे कामता व पौत्र लल्लू ने रामगुलाम प्रजापति की हत्या की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है.

यह भी पढे़ं- युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव, हत्यारोपियों के घर पर दूसरे पक्ष ने किया पथराव और आगजनी

हमीरपुर: भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां संपत्ति के लिए बेटा अपने ही पिता के जान का दुश्मन बन गया. बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं.

पुलिस के मुताबिक भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी रामगुलाम प्रजापति (75) का गांव के ही करीब 40 बीघा जमीन है. कउसके 2 पुत्र कामता प्रजापति और कालीचरण प्रजापित है. कामता अपने पिता से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. जबकि कालीचरण अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. सोमवार की सुबह जमीन विवाद में कामता अपने बेटे लल्लू के साथ मिलकर भाई कालीचरण के घर से खींचकर पिता रामगुलाम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वहीं, ससुर को बचाने दौड़ी छोटी बहू वंदना को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. इसके बाद ईंट से पिता का चेहरा कुचलकर मौके से फरार हो गए.

हत्या की सूचना पर भरुआ सुमेरपुर थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा और सीओ सदर राजेश कमल भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. घटना के साक्ष्य एकत्र करने के लिए एएसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.

एएसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि जमीन विवाद के चलते बेटे कामता व पौत्र लल्लू ने रामगुलाम प्रजापति की हत्या की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है.

यह भी पढे़ं- युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव, हत्यारोपियों के घर पर दूसरे पक्ष ने किया पथराव और आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.