हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित किंग रोड में महिला द्वारा एक मनचले ई-रिक्शा चालक की बीच बाजार धुनाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ई रिक्शा चालक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसे बीच बाजार जमकर चप्पलों से पीट रही है. महिला द्वारा एक ई रिक्शा चालक को पीटता हुआ देख राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई.
वायरल वीडियो में महिला रिक्शा चालक पर अभद्रता का आरोप लगाकर उसे पीटती हुई दिखाई दे रही है. वहीं रिक्शा चालक खुद को निर्दोष बता रहा है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ की अभद्रता, वीडियो हुआ वायरल
हालांकि इस मामले पर पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. यदि भविष्य में रिक्शा चालक द्वारा अभद्रता की तहरीर प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.