हमीरपुर: जिले के जरिया थाना के पचखुरा गांव में बुधवार को फिर एक किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कई सालों से किसान की फसल खराब हो रही थी. वहीं बैंक के कर्ज के साथ बेटी की शादी की चिंता थी. इसी सब से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली.
किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मामला जिले के जरिया थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का है. जहां बुधवार को एक किसान ने आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बृजेंद्र सिंह नाम के किसान जिसके पास 7 बीघा खेती थी, लेकिन बीते कई सालों से फसल ठीक न होने की वजह से उस पर बैंक का कर्ज लदता चला गया. साथ ही कुछ साहूकारों का भी कर्ज था, जोकि किसान को परेशान किए हुए था. तो वहीं बेटी की शादी करने की फिक्र भी थी. इन सब से परेशान होकर बृजेंद्र खेत पर गया और वहीं फांसी लगा ली. किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.