ETV Bharat / state

हमीरपुर: कान्हा पशु आश्रय में मिली अनियमितता, DM ने रोका भुगतान - हमीरपुर कान्हा पशु आश्रय

यूपी के हमीरपुर में बन रहे कान्हा पशु आश्रय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने अनियमितता मिलने पर पशु आश्रय के भुगतान पर रोक लगा दी है. अनियमितता मिलने पर डीएम ने अवर अभियंता को जमकर फटकार लगाई है.

पशु आश्रय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम.
पशु आश्रय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:06 PM IST

हमीरपुर: जिले में बन रहे गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करने डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सुमेरपुर कस्बा पहुंचे. एक करोड़ 54 लाख की लागत से बन रहे कान्हा पशु आश्रय स्थल में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अवर अभियंता अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से 3 दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा है.

भुगतान पर लगी रोक
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर जांच के आदेश भी दिए हैं. साथ ही सभी तरह के भुगतान पर तत्काल रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर के दुग्ध डेयरी मार्ग पर कन्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण पिछले एक वर्ष से चल रहा है. निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को यहां पर भारी अनियमितताएं देखने को मिली, जिसके बाद उन्होंने इसके भुगतान पर रोक लगा दी है.

डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शासन द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य कराए जाने पर डीएम ने अवर अभियंता अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि अन्ना जानवरों को राहत पहुंचाने के लिए बनाए जा रहे कान्हा पशु आश्रय स्थल के अंदर तालाब खुदाई, पौधरोपण औऱ चरागाह विकसित करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा भूसे की खरीद भी टेंडर के माध्यम से कराई जाएगी.

मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य होने के चलते अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही सभी प्रकार के भुगतानों पर तत्काल रोक लगाने के भी आदेश दे दिए गए हैं.
-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, डीएम

हमीरपुर: जिले में बन रहे गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करने डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सुमेरपुर कस्बा पहुंचे. एक करोड़ 54 लाख की लागत से बन रहे कान्हा पशु आश्रय स्थल में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अवर अभियंता अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से 3 दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा है.

भुगतान पर लगी रोक
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर जांच के आदेश भी दिए हैं. साथ ही सभी तरह के भुगतान पर तत्काल रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर के दुग्ध डेयरी मार्ग पर कन्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण पिछले एक वर्ष से चल रहा है. निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को यहां पर भारी अनियमितताएं देखने को मिली, जिसके बाद उन्होंने इसके भुगतान पर रोक लगा दी है.

डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
शासन द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य कराए जाने पर डीएम ने अवर अभियंता अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि अन्ना जानवरों को राहत पहुंचाने के लिए बनाए जा रहे कान्हा पशु आश्रय स्थल के अंदर तालाब खुदाई, पौधरोपण औऱ चरागाह विकसित करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा भूसे की खरीद भी टेंडर के माध्यम से कराई जाएगी.

मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य होने के चलते अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही सभी प्रकार के भुगतानों पर तत्काल रोक लगाने के भी आदेश दे दिए गए हैं.
-ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.