हमीरपुर: जिले में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की. इस दौरान मांग की गई कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाए. मंडलायुक्त ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
भारतीय किसान यूनियन ने मंडलायुक्त से अपनी मांग रखी. उन्होंने कहा कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर जो मुकदमें जिला प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए. इसके अलावा बुंदेलखंड में अन्य जिलों की अपेक्षा हमीरपुर में दोगुना विद्युत बिल किसानों से वसूल किया जाता है, जिसे अन्य जिलों के बराबर किया जाए.
यूनियन की मांग है कि आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए. लगातार प्राकृतिक आपदा का शिकार होने वाले किसान से कर्ज वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए.
भाकियू के जिलाध्यक्ष महेश कुमार तिवारी ने कहा कि आरबीआई के नियमानुसार किसानों की एक लाख तक की बंधक जमीनों को बैंक द्वारा मुक्त किया जाए. ओलावृष्टि के चलते जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें मुआवजा भी जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए.
ये भी पढ़ें- यूपी में 7 एडिशनल एसपी का किया गया ट्रांसफर