हमीरपुरः जिले के राठ कोतवाली इलाके के गलिहया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को राठ सीएससी भेजा. जहां से हालात गंभीर होने के चलते उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. टीमें गठित कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
मामला हमीरपुर राठ कोतवाली गलिहया गांव का है. जहां पुरानी रंजिश के चलते गांव के अशोक पुत्र कालीचरण ने पत्नी और पिता के साथ मिलकर गांव के ही मुन्नू यादव को गोली मार दी. इससे एक युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के द्वारा लहूलुहान युवक को राठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने के बाद पीड़ित को झांसी अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में पढ़ाई करने गए UP के कई छात्र फंसे, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
जानकारी के अनुसार गलिहया गांव के निवासी युवक मुन्नू यादव पिछले 4 माह से जेल में बंद था. वह एक दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. मुन्नू का गांव में ही पंचायत चुनाव 2015 को लेकर से रंजिश चल रहा था. इसके चलते गांव के ही कुछ लोगों से तनातनी का माहौल बना हुआ था. एक दिन पूर्व जेल से छूटकर आने के बाद दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दबंग ने अपने परिवार जनों के साथ मिलकर पहले धारदार हथियार से हमला किया इसके बाद 315 बोर के अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया.
युवक की मां गोमती व बहन अखिलेश ने गांव के ही अशोक व उसके पिता कालीचरण व पत्नी नर्मदा पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
मामले को लेकर राठ सीएचसी के चिकित्साधिकारी भरत कुमार ने बताया कि मुन्नू यादव राठ के सरकारी अस्पताल में 108 एम्बुलेंस से लाया गया है. परिजनों के अनुसार युवक को गोली मारी गई है. मुन्नू यादव के शरीर में 3 जगह चोटें हैं. प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. फोरेंसिक जांच के बाद ही गन शॉट की पुष्टि की जाएगी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राठ अभय नारायण राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में हुए पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश थी. विवाद में गोली चली है. घायल युवक को उपचार के लिए भेज गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपित की तलाश के लिये टीम गठित की गई है. तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप