हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके के सरसई गांव के पास कोतवाली पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस की गोली से अपराधी घायल हो गया. पकड़ा गया अपराधी 50 हजार का इनामी है. घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. हालांकि इस दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया.
पनवाड़ी थाना के तहत ग्राम जखा निवासी दिनेश राजपूत लूट के मामलों में काफी दिनों से वांछित चल रहा था. जिस पर हमीरपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. उक्त आरोपी अपने दो साथी रोहित राजपूत ग्राम श्यावन थाना अजनर और नरेन्द्र पाल ग्राम बफरेता थाना चरखारी ये दोनों अपराधी भी लूट के मामलों में वांछित थे.
इसे भी पढ़ेंः गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, चार गिरफ्तार
रोहित पर 10 हजार का और नरेन्द्र पर 50 हजार का इनाम घोषित था. जो कस्बे के जलालपुर रोड़ स्थित ग्राम बड़ा जाने वाली पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार होकर किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे थे. शुक्रवार की रात समय लगभग 8 बजे मुखबिर की ओर से सूचना मिलने पर थाना राठ की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस को देखकर वहां मौजूद तीन अपराधियों में से दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर मौके से भाग खड़े हुए और एक अपराधी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों पर गोली लग गई. जिससे वो जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ और प्रभारी निरीक्षक राठ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप