हमीरपुर: जिले के मुस्करा थाना के शिवनी गांव में रविवार देर रात बसवारी डेरा में खेत से लौट रहे एक युवक को घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया. देर रात सीएचसी मुस्करा से युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, घायल युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने गांव के तीन भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की बात कही है.
बसवारी डेरा निवासी स्व. नोखेलाल का 35 वर्षीय पुत्र मदनपाल यादव रविवार रात करीब आठ बजे के आसपास खेतों से अपने छोटे भाई के साथ घर आ रहा था. इस दौरान गांव के भूपत नाम के व्यक्ति के घर के दरवाजे पर जैसे ही मदन पहुंचा वैसे ही घात लगाकर छिपे बैठे गांव के तीन भाइयों ज्ञान सिंह, रणधीर और अवधेश ने पीछे से हमला कर दिया. छोटे भाई ने मदन को बचाने की कोशिश की. इस दौरान वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
तीनों भाई लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस थे. ताबड़तोड़ वारकर मदनपाल को उन्होंने घायल कर दिया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने अजयपाल को दी. सूचना मिलते ही मजला भाई अजय पाल मौके पर पहुंचा. घायल अवस्था में मदनपाल ने पूरी घटना की जानकारी अजय पाल को दी. देर रात अजय पाल अपने घायल भाई को लेकर सीएचसी पहुंचा. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, हमीरपुर जिला अस्पताल ले जाते समय मदनपाल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद
अजयपाल का कहना है कि मृतक की इन तीनों भाइयों से किसी किस्म की कोई रंजिश नहीं थी. उसका भाई अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियों सहित पत्नी को छोड़ गया है. अजयपाल ने तीन भाइयों के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की बात कही है. इस मामले में मुस्कुरा थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-Crime News : चंद पैसों की लालच में दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा