हमीरपुर: जनपद में दुष्कर्म करने का एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ही सगे देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की शाम वह पशु बाड़े मवेशियों को घास डाल रही थी. इसी दौरान उसका देवर महेंद्र प्रजापति वहां पहुंच कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने दबोच लिया. इसके बाद पशु बाड़े में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके चीखने चिल्लाने पर वह उसे धमकी देकर भाग गया. इस बारे में उसने तुरंत फोन कर पति को जानकारी दी. इसके बाद पति के साथ वह थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराई.
राठ कोतवाली प्राभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया एक महिला द्वारा अपने सगे देवर महेंद्र प्रजापति पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं-रात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका
यह भी पढे़ं- पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, आवाज सुनकर कमरे में पहुंची मां ने बचाया