ETV Bharat / state

हमीरपुर के देवी पंडाल में करंट आने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - हमीरपुर के देवी पंडाल में करंट

Current Spread in Devi Pandal : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में देवी पंडाल खोलने के दौरान हादसा हो गया. दो युवक बिजली की तार के चपेट में आ गए. इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 1:24 PM IST

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव में नवदुर्गा पूजा का पंडाल खोलने के दौरान दो युवक बिजली के तार की चपेट में आ गए. तार टूटा और पूरे पंडाल में फैल गया. करंट की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव का निवासी अरविंद रैकवार (28) पुत्र चंदा और उसका साथी श्यामसुंदर पुत्र नवल के साथ नवदुर्गा पूजा के लिए लगे पंडाल को खोल रहे थे. पंडाल को खोलने के दौरान ऊपर से निकले बिजली के तार की चपेट में आने से अरविंद और श्याम सुंदर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में ले जाएंगे जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया.

दूसरे घायल श्यामसुंदर का इलाज किया जा रहा है. अरविंद के परिजनों ने बताया कि ईंट भट्ठे में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अरविंद की मौत से पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल है. अरविंद के दो बच्चे आठ वर्षीय पुत्र सचिन और पांच वर्षीय पुत्री मान्या हादसे के बाद से गुमसुम हैं. मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में फायरिंग, दुर्गापूजा पंडाल के बाहर युवक को गोली मारी

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव में नवदुर्गा पूजा का पंडाल खोलने के दौरान दो युवक बिजली के तार की चपेट में आ गए. तार टूटा और पूरे पंडाल में फैल गया. करंट की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव का निवासी अरविंद रैकवार (28) पुत्र चंदा और उसका साथी श्यामसुंदर पुत्र नवल के साथ नवदुर्गा पूजा के लिए लगे पंडाल को खोल रहे थे. पंडाल को खोलने के दौरान ऊपर से निकले बिजली के तार की चपेट में आने से अरविंद और श्याम सुंदर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में ले जाएंगे जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया.

दूसरे घायल श्यामसुंदर का इलाज किया जा रहा है. अरविंद के परिजनों ने बताया कि ईंट भट्ठे में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अरविंद की मौत से पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल है. अरविंद के दो बच्चे आठ वर्षीय पुत्र सचिन और पांच वर्षीय पुत्री मान्या हादसे के बाद से गुमसुम हैं. मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में फायरिंग, दुर्गापूजा पंडाल के बाहर युवक को गोली मारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.