ETV Bharat / state

Explosion in Hamirpur: मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट, 2 लोग गंभीर रूप से घायल - Police Station Head Ram Asare Saroj

हमीरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट (Explosion in Hamirpur) से एक मकान मलबे में तब्दील हो गया. इस विस्फोट में मकान मालिक और एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 1:45 PM IST

हमीरपुर: जनपद के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया. इस विस्फोट से घायल युवक का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ु
घर में विस्फोट से आधा मकान धाराशायी हुआ.

पूरा मामला भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी आशादीन भुर्जी (55) गांव में ही समोसा और चाय बेचने का काम करते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट के करीब उनके घर में तेज विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि उनका आधा मकान ही क्षतिग्रस्त हो गया. जगह-जगह मकान का मलबा फैल गया. इस विस्फोट में आशदीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बगल की गली से जा रहा शिवबाबू पाल भी मामूली रूप से घायल हो गया. घायल आशदीन को परिजनों ने इलाज के लिए हमीरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया. जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर में सुतली बम बनाते समय विस्फोट हुआ है. कुछ ग्रामीण कह रहे हैं कि घर में सिलेंडर फटने की वजह से विस्फोट हुआ है.

थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि उन्हें एक घर में विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही बुजुर्ग का आधा मकान भी ध्वस्त हो गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Explosion in Kannauj: तेज धमाके के साथ आतिशबाज का मकान हुआ जमींजोद, आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें- गोंडा में दो मंजिला मकान में विस्फोट से गिरी छत, महिला की मौत

हमीरपुर: जनपद के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया. इस विस्फोट से घायल युवक का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ु
घर में विस्फोट से आधा मकान धाराशायी हुआ.

पूरा मामला भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी आशादीन भुर्जी (55) गांव में ही समोसा और चाय बेचने का काम करते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट के करीब उनके घर में तेज विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि उनका आधा मकान ही क्षतिग्रस्त हो गया. जगह-जगह मकान का मलबा फैल गया. इस विस्फोट में आशदीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बगल की गली से जा रहा शिवबाबू पाल भी मामूली रूप से घायल हो गया. घायल आशदीन को परिजनों ने इलाज के लिए हमीरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया. जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर में सुतली बम बनाते समय विस्फोट हुआ है. कुछ ग्रामीण कह रहे हैं कि घर में सिलेंडर फटने की वजह से विस्फोट हुआ है.

थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि उन्हें एक घर में विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही बुजुर्ग का आधा मकान भी ध्वस्त हो गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Explosion in Kannauj: तेज धमाके के साथ आतिशबाज का मकान हुआ जमींजोद, आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें- गोंडा में दो मंजिला मकान में विस्फोट से गिरी छत, महिला की मौत

Last Updated : Oct 8, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.