हमीरपुर: जनपद के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया. इस विस्फोट से घायल युवक का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी आशादीन भुर्जी (55) गांव में ही समोसा और चाय बेचने का काम करते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट के करीब उनके घर में तेज विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि उनका आधा मकान ही क्षतिग्रस्त हो गया. जगह-जगह मकान का मलबा फैल गया. इस विस्फोट में आशदीन गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बगल की गली से जा रहा शिवबाबू पाल भी मामूली रूप से घायल हो गया. घायल आशदीन को परिजनों ने इलाज के लिए हमीरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया. जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर में सुतली बम बनाते समय विस्फोट हुआ है. कुछ ग्रामीण कह रहे हैं कि घर में सिलेंडर फटने की वजह से विस्फोट हुआ है.
थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि उन्हें एक घर में विस्फोट होने की सूचना मिली है. इस विस्फोट में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही बुजुर्ग का आधा मकान भी ध्वस्त हो गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- गोंडा में दो मंजिला मकान में विस्फोट से गिरी छत, महिला की मौत