ETV Bharat / state

अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी से मोरंग माफियाओं में मचा हड़कंप - up news

बुधवार को सीबीआई की टीम ने मोरंग माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी से मोरंग माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

सीबीआई की छापेमारी से मौरंग माफियाओं में मचा हड़कंप.
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 9:23 PM IST

हमीरपुर: जनपद में बुधवार को सीबीआई की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मोरंग माफियाओं की नींद उड़ा दी है. सीबीआई की अचानक इस छापेमारी से जहां एक और मोरंग माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं अवैध खनन मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर सन्नाटा पसर गया है.

छापेमारी की कार्रवाई तड़के सुबह शुरू हुई और सीबीआई ने सबसे पहले मोरंग के अवैध खनन की एफआईआर में नामजद आरोपियों से लेकर पट्टाधारकों और सहयोगियों के आवासों पर घंटों छानबीन की. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की जांच टीम ने छापेमारी की शुरुआत सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के बड़े भाई के मुस्करा थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव स्थित आवास से की. यहां एमएलसी के ब्लाक प्रमुख भतीजे से सीबीआई की टीम ने काफी देर तक पूछताछ की और पूरे आवास को भी खंगाला. बाद में टीम उरई को रवाना हो गई.

सीबीआई की छापेमारी से मोरंग माफियाओं में मचा हड़कंप.

बुधवार की सुबह 6.30 बजे सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने थाना मुस्करा के इमिलिया गांव स्थित सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के पुश्तैनी मकान में छापा मारा. एमएलसी का भतीजा अनुपम मुस्करा ब्लाक प्रमुख है. सीबीआई की टीम ने अनुपम से घर में काफी देर तक पूछताछ की और पूरे घर को भी खंगाला. इसके बाद टीम राठ के लिए रवाना हो गई.

राठ में सीबीआई की टीम ने सबसे पहले अवैध खनन की एफआईआर में नामजद बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के चाचा राकेश दीक्षित के घर सिकंदरपुरा स्थित आवास पर छापा मारा. टीम ने पूरे घर को खंगाला. राकेश दीक्षित से भी टीम ने मोरंग खनन से जुड़े मामलों में पूछताछ की. इसके बाद टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह गोहानी के जुगियाना मोहल्ला स्थित आवास पर छापेमारी की.

जगदीश की मोरंग खनन के कारोबार में पार्टनरशिप रही. इनके भी घर का सीबीआई की टीम ने चप्पा-चप्पा खंगाला. यहां से निकली सीबीआई की टीम सीधे अवैध मोरंग खनन की एफआईआर में नामजद मदन पाल सिंह ददरी के चरखारी रोड नई बस्ती सिकंदरपुरा स्थित आवास पर पहुंची. मदन पाल सिंह के घर में भी सीबीआई की टीम की घंटों पूछताछ और छानबीन चलती रही. छापेमारी के बाद टीम उरई के लिए रवाना हो गई.

हमीरपुर: जनपद में बुधवार को सीबीआई की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए मोरंग माफियाओं की नींद उड़ा दी है. सीबीआई की अचानक इस छापेमारी से जहां एक और मोरंग माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं अवैध खनन मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर सन्नाटा पसर गया है.

छापेमारी की कार्रवाई तड़के सुबह शुरू हुई और सीबीआई ने सबसे पहले मोरंग के अवैध खनन की एफआईआर में नामजद आरोपियों से लेकर पट्टाधारकों और सहयोगियों के आवासों पर घंटों छानबीन की. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की जांच टीम ने छापेमारी की शुरुआत सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के बड़े भाई के मुस्करा थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव स्थित आवास से की. यहां एमएलसी के ब्लाक प्रमुख भतीजे से सीबीआई की टीम ने काफी देर तक पूछताछ की और पूरे आवास को भी खंगाला. बाद में टीम उरई को रवाना हो गई.

सीबीआई की छापेमारी से मोरंग माफियाओं में मचा हड़कंप.

बुधवार की सुबह 6.30 बजे सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने थाना मुस्करा के इमिलिया गांव स्थित सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के पुश्तैनी मकान में छापा मारा. एमएलसी का भतीजा अनुपम मुस्करा ब्लाक प्रमुख है. सीबीआई की टीम ने अनुपम से घर में काफी देर तक पूछताछ की और पूरे घर को भी खंगाला. इसके बाद टीम राठ के लिए रवाना हो गई.

राठ में सीबीआई की टीम ने सबसे पहले अवैध खनन की एफआईआर में नामजद बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के चाचा राकेश दीक्षित के घर सिकंदरपुरा स्थित आवास पर छापा मारा. टीम ने पूरे घर को खंगाला. राकेश दीक्षित से भी टीम ने मोरंग खनन से जुड़े मामलों में पूछताछ की. इसके बाद टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह गोहानी के जुगियाना मोहल्ला स्थित आवास पर छापेमारी की.

जगदीश की मोरंग खनन के कारोबार में पार्टनरशिप रही. इनके भी घर का सीबीआई की टीम ने चप्पा-चप्पा खंगाला. यहां से निकली सीबीआई की टीम सीधे अवैध मोरंग खनन की एफआईआर में नामजद मदन पाल सिंह ददरी के चरखारी रोड नई बस्ती सिकंदरपुरा स्थित आवास पर पहुंची. मदन पाल सिंह के घर में भी सीबीआई की टीम की घंटों पूछताछ और छानबीन चलती रही. छापेमारी के बाद टीम उरई के लिए रवाना हो गई.

Intro:अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप

हमीरपुर। पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में जमकर हुए अवैध खनन के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने एक बार फिर तेजी दिखाई। मौरंग के अवैध खनन की परतें खंगालने के लिए जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बुधवार को जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई की अचानक इस छापेमारी से जहां एक और मौरंग माफियाओं में हड़कंप मच गया वहीं अवैध खनन मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर सन्नाटा पसर गया। छापेमारी की है कार्रवाई तड़के शुरू हुई और सीबीआई ने सबसे पहले मौरंग के अवैध खनन की एफआईआर में नामजद आरोपियों से लेकर पट्टाधारकों और पार्टनरों के आवासों पर घंटों छानबीन की।


Body:जानकारी के मुताबिक सीबीआई की जांच टीम ने छापेमारी की शुरुआत सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के बड़े भाई के मुस्करा थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव स्थित आवास से की। यहां एमएलसी के ब्लाक प्रमुख भतीजे से सीबीआई की टीम ने काफी देर तक पूछताछ की। पूरे आवास को भी खंगाला गया। टीम ने राठ में मौरंग खनन से जुड़े कारोबारियों और उनके पार्टनरों के आवासों पर छापेमारी की। बाद में टीम उरई को रवाना हो गई। बुधवार की सुबह 6.30 बजे सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने थाना मुस्करा के इमिलिया गांव स्थित सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के पुश्तैनी मकान में छापा मारा। इस मकान में रमेश के बड़े भाई सुरेश मिश्रा परिवार के साथ रहते है। एमएलसी का भतीजा अनुपम मुस्करा ब्लाक प्रमुख है। सीबीआई की टीम ने अनुपम से घर में काफी देर तक पूछताछ की और पूरे घर को भी खंगाला। करीब दो घंटे तक यहां रुकने के बाद सीबीआई की टीम ने राठ का रुख किया। 



Conclusion:राठ में सीबीआई की टीम ने सबसे पहले अवैध खनन की एफआईआर में नामजद बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के चाचा राकेश दीक्षित के सिकंदरपुरा स्थित आवास पर छापा मारा। यहां एक घंटे तक टीम रुकी रही। टीम ने पूरे घर को खंगाला। राकेश दीक्षित से भी टीम ने मौरंग खनन से जुड़े मामलों में पूछताछ की। इसके बाद टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह गोहानी के जुगियाना मोहल्ला स्थित आवास पर छापेमारी की। जगदीश की मौरंग खनन के कारोबार में पार्टनरशिप रही। इनके भी घर का सीबीआई की टीम ने चप्पा-चप्पा खंगाला। यहां से निकली सीबीआई की टीम सीधे अवैध मौरंग खनन की एफआईआर में नामजद मदन पाल सिंह ददरी के चरखारी रोड नई बस्ती सिकंदरपुरा स्थित आवास पर पहुंची। मदन पाल सिंह के घर में भी सीबीआई की टीम की घंटों पूछताछ और छानबीन चलती रही। छापेमारी के बाद टीम उरई के लिए रवाना हो गई।  सीबीआई की छापेमारी से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया वही अवैध खनन से जुड़े माफिया अंडरग्राउंड हो गए हैं।
Last Updated : Jun 12, 2019, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.