ETV Bharat / state

हमीरपुर में नाले में मिला पशु व्यापारी का शव, हत्या का आरोप

हमीरपुर में नाले में पशु व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
हमीरपुर में नाले में मिला पशु व्यापारी का शव, हत्या का आरोप
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:43 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली (Rath Kotwali) स्थित कस्बे के बड़े पीर साहब दरगाह मार्ग स्थित मोक्ष धाम के नाले में पशु व्यापारी का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम दीवानपुरा मोहल्ला (Dewanpura Mohalla) बड़े पीर साहब दरगाह मार्ग स्थित मोक्ष धाम के नाले में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. अधेड़ की शिनाख्त कस्बे के कांशीराम कालोनी निवासी नत्थू (42) पुत्र सकूर के रूप में हुई.

मृतक के बड़े बेटे शाहरूख ने बताया कि उसके पिता पशुओं की खरीदारी करते थे. मंगलवार की रात करीब नौ बजे उसके पिता घर से निकले थे. देर रात उसके पिता घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई. काफी तलाश के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका. उसने बताया कि मंगलवार की दोपहर जानकारी हुई कि एक नाले में शव मिला है. जब जाकर देखा तो उसके पिता का शव निकला.

ये भी पढ़ेंः ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग का गठन, राम अवतार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया

उसने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है. मृतक के परिवार में तीन पुत्र शाहरुख, सौरभ, सोहिल और एक पुत्री सिमरन व पत्नी है. वहीं, पति की मौत पर पत्नी नगीना का रो-रोकर बुरा हाल है. कोतवाल तारा सिंह पटेल ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की जांच होगी.

ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, दो बच्चों समेत मां की मौत

हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली (Rath Kotwali) स्थित कस्बे के बड़े पीर साहब दरगाह मार्ग स्थित मोक्ष धाम के नाले में पशु व्यापारी का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम दीवानपुरा मोहल्ला (Dewanpura Mohalla) बड़े पीर साहब दरगाह मार्ग स्थित मोक्ष धाम के नाले में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. अधेड़ की शिनाख्त कस्बे के कांशीराम कालोनी निवासी नत्थू (42) पुत्र सकूर के रूप में हुई.

मृतक के बड़े बेटे शाहरूख ने बताया कि उसके पिता पशुओं की खरीदारी करते थे. मंगलवार की रात करीब नौ बजे उसके पिता घर से निकले थे. देर रात उसके पिता घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गई. काफी तलाश के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका. उसने बताया कि मंगलवार की दोपहर जानकारी हुई कि एक नाले में शव मिला है. जब जाकर देखा तो उसके पिता का शव निकला.

ये भी पढ़ेंः ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग का गठन, राम अवतार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया

उसने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है. मृतक के परिवार में तीन पुत्र शाहरुख, सौरभ, सोहिल और एक पुत्री सिमरन व पत्नी है. वहीं, पति की मौत पर पत्नी नगीना का रो-रोकर बुरा हाल है. कोतवाल तारा सिंह पटेल ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की जांच होगी.

ये भी पढ़ेंः बलरामपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, दो बच्चों समेत मां की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.